सारंगढ़: अवैध शराब के खिलाफ सिटी कोतवाली पुलिस की सख्त कार्रवाई, 2 गिरफ्तार

सारंगढ़। पुलिस अधीक्षक श्री पुष्कर शर्मा के निर्देशानुसार, अति. पुलिस अधीक्षक श्री कमलेश्वर प्रसाद चंदेल और एसडीओपी श्रीमती स्नेहिल साहू के मार्गदर्शन में सिटी कोतवाली सारंगढ़ पुलिस द्वारा अवैध शराब के कारोबार पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। इसी कड़ी में थाना प्रभारी कामिल हक के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अवैध शराब के खिलाफ दो बड़ी कार्रवाई की है, जिसमें दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और भारी मात्रा में कच्ची महुआ शराब जब्त की गई।
पहली कार्रवाई में अप. क्र. 682/2024 धारा 34(2), 59(क) आबकारी अधिनियम के तहत भोजपुर निवासी नरेन्द्र सोनी (27 वर्ष) को 20 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी, जिसके आधार पर पुलिस टीम ने रेड कर आरोपी के पास से करीब 4,000 रुपये मूल्य की शराब बरामद की। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
दूसरी कार्रवाई में अप. क्र. 683/2024 धारा 34(1)(क) आबकारी अधिनियम के तहत सोबित कोशले (47 वर्ष), निवासी भोजपुर को 3 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी के पास से करीब 600 रुपये की शराब जब्त की और उसे विधिवत गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की गई।
इस पूरी कार्रवाई में निरीक्षक कामिल हक, प्रधान आरक्षक धनेश्वर उरांव, आरक्षक कैलाश जांगड़े, ओमचंद साहु, योगेश कुर्रे, अजय लहरे, सुरेंद्र पटेल और महिला आरक्षक सरोजनी गोड़ सहित अन्य पुलिसकर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
सिटी कोतवाली सारंगढ़ पुलिस की इस सख्त कार्रवाई से अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इस प्रकार की अवैध गतिविधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी, और जनता से अपील की है कि वे इस तरह की गतिविधियों की सूचना पुलिस को दें।