CPM SCHOOL
Blog

अब गांव-गांव में कुशल जन्म सहायक के माध्यम से होगा सुरक्षित प्रसव- सीएमओ

13229/ 56

अफजल अली लखीमपुर खीरी जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

लखीमपुर खीरी। मातृ एवं शिशु सुरक्षा हेतु जिले में कुशल जन्म सहायक प्रशिक्षण का शुभारंभ सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता द्वारा बुधवार को जिला महिला चिकित्सालय में किया गया। इस दौरान सीएमएस डॉ ज्योति मेहरोत्रा भी मौजूद रही। दूसरे प्रशिक्षण कार्यक्रम में 21 दिवसीय प्रशिक्षण बारह एएनएम व स्टाफ नर्स को दिया जा रहा है। इससे पहले लगभग दो सौ स्टाफ नर्स व एएनएम को कुशल जन्म सहायक का प्रशिक्षण स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिया जा चुका है।

सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता ने बताया कि मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम करने के उद्देश्य से कुशल जन्म सहायक प्रशिक्षण शासन के निर्देश पर दिया जा रहा है। प्रथम चरण में लगभग दो सौ से अधिक स्टाफ नर्स व एएनएम को प्रशिक्षित किया जा चुका है। वहीं द्वितीय चरण में पचास से अधिक एएनएम व स्टाफ नर्स को प्रशिक्षित किया जाना है। इसके लिए प्रशिक्षण की शुरुआत बुधवार को सीएमएस जिला महिला चिकित्सालय डॉ ज्योति मेहरोत्रा के नेतृत्व में की गई है। पहले बैच में बारह एएनएम व स्टाफ नर्स को 21 दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह प्रशिक्षण जिला महिला चिकित्सालय में दिया जाएगा। इस आवासीय प्रशिक्षण में सभी को मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम करने व अपने-अपने क्षेत्र में सुरक्षित प्रसव कराने को लेकर प्रशिक्षित किया जाएगा। साथ ही संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है। दूरस्थ क्षेत्र के लाभार्थियों को व ग्रामीण अंचलों में बसने वाले ग्रामीणों को इस प्रशिक्षण का पूर्ण लाभ मिलेगा। साथ ही संस्थागत प्रसव को बढ़ावा भी मिलेगा। चार चरणों में इस प्रशिक्षण को दिया जाएगा। जिसके माध्यम से उन सभी छूटी हुई एएनएम व स्टाफ नर्स को प्रशिक्षित किया जा रहा है जो इससे पहले दिए गए प्रशिक्षण मेंज्ञकिन्हीं कारणों से प्रशिक्षित नहीं हो सकीं थीं। इससे पहले दो सौ से अधिक स्टाफ नर्स व एएनएम को कुशल जन्म सहायक का प्रशिक्षण दिया जा चुका है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला मातृ एवं बाल स्वास्थ्य परामर्शदाता लल्ला सिंह सहित जिला महिला चिकित्सालय से डॉ सुषमा, जिला वरिष्ठ विशेषज्ञ डॉ रवि प्रकाश गुप्ता, जिला विशेष कम्युनिटी हेल्थ आयुष्मान पांडे एसबीए ट्रेनर आदि मौजूद रहे।

Advertisements
Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button