छत्तीसगढ़

श्रीटोली जंगल में मिले सिर कटी लाश की हुई पहचान।

Ad

शैलेंद्र कुमार सरगुजा संभाग ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

Advertisements

संदिग्धों से पूछताछ जारी, पुलिस जल्द ही करेगी खुलाशा।

Advertisements

कुनकुरी। जशपुर जिले के कुनकुरी थाना अंतर्गत श्रीटोली जंगल में दो दिन पहले स्टेट हाइवे के किनारे मिली सिर कटी लाश की पहचान कांसाबेल थाना अंतर्गत बरजोर गांव के निवासी अभिषेक लकड़ा, उम्र 25 वर्ष के रूप में हुई है जो होशंगाबाद में मजदूरी का काम करता था।
अभिषेक की पहचान उसके गाँव के एक ड्राइवर ने प्रकाशित समाचार एवं पंपलेट में दी गई जानकारी के आधार पर टैटू को देखकर शव को पहचाना है।

Advertisements

इसे एक संयोग कहा जाय कि पुलिस के जवान विनोद तिर्की की माताजी का निधन हुआ और 14 सितंबर को उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने मृतक के गांव बरजोर से भी समाज के लोग पहुँचे थे। दुःख की इस घड़ी में भी कर्तव्यनिष्ठ कांस्टेबल विनोद तिर्की ने शोकसभा में मृतक की शिनाख्ती के लिए सभी को तस्वीर दिखाई। जहां एक वाहन चालक ने मृतक के शरीर का “ABHI” वाला टैटू देखकर बताया कि यह टैटू अभिषेक लकड़ा का है।


बरजोर गांव के ग्रामीणों अनुसार मृतक अभिषेक लकड़ा घटना के दिन अपने ससुराल केरसई गया हुआ था। साथ ही परिवार के सदस्यों कहना है कि अभिषेक का अचानक इस तरह से गायब हो जाना और फिर उसकी ऐसी स्थिति में लाश मिलना उनके लिए गहरा सदमा है। पुलिस ने हत्या के पीछे के कारणों और संदिग्धों का पता लगाने के लिए अपनी जांच तेज़ कर दी है। पुलिस द्वारा मृतक की पहचान होते ही मामले की जांच में तेजी आई, और सूत्रों की मानें तो कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है।


पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह और एडिशनल एसपी अनिल कुमार सोनी के मार्गदर्शन में डीएसपी विजय सिंह राजपूत और थाना प्रभारी सुनील सिंह की टीम इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में जुटी है।
सूत्रों के अनुसार पुलिस ने हत्या के कारणों और संदिग्धों के बारे में कुछ महत्वपूर्ण सुराग जुटा लिए हैं, लेकिन अभी तक आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। पुलिस का कहना है कि जांच की प्रक्रिया पूरी होते ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

Ad जय मेडिकल स्टोर स्थान: भारत माता चौक बिलासपुर रोड सारंगढ़
First Chhattisgarh News Ad

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button