छत्तीसगढ़

अत्यंत संवेदनशील क्षेत्र मारजूम, चिकपाल एवं  परचेली का जिला कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी, SDM द्वारा किया गया आकस्मिक निरीक्षण

चतुर्वेदी ने परचेली के युवा सेंटर एवं निर्माणाधीन लाइब्रेरी का निरीक्षण किया गया एवं उसे तत्काल पूर्ण कर लाइब्रेरी में कंप्यूटर के द्वारा युवाओं को कंप्यूटर का प्रशिक्षण एवं युवा सेंटर में जिम सामग्री उपलब्ध कराते हुए मैदान में सोलर लाइट लगवाने की निर्देश दिए।

Advertisements

चिकपाल से मारजूम सड़क अत्यंत खराब होने पर भी  कलेक्टर सर द्वारा मोटर सायकल में अत्यंत दुर्गम एवम संवेदनशील क्षेत्र मारजूम पहुँच कर भीमापारा प्राथमिक स्कूल का निरीक्षण किया गया, स्कूल में शिक्षक अनुपस्थित पाए जाने पर  तत्काल कार्यवाही हेतु ABEO कटेकल्याण को निर्देश दिए, चिकपाल से मारजुम रोड अत्यंत खराब होने की वजह से सुधार हेतु मिट्टी मुरुम  कार्य करने के निर्देश दिए गए,

Advertisements

इसके अतिरिक्त मारजूम में ग्रामीणजन एवं SHG की  महिलाओं से चर्चा किया।ग्राम वासियों द्वारा सड़क ठीक कराने, ग्राम में विद्युतीकरण, ग्राम में दुकान, सब्जी एवं फलोत्पादन, आने जाने हेतु टाटा मैजिक और स्वास्थ्य केंद्र की मांग की गई ।

जिसे कलेक्टर द्वारा संबंधित अधिकारी को  तत्काल आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देश दिए गए ।कलेक्टर द्वारा ग्राम में JJM  के कार्य एवं विद्युतीकरण को तत्काल चेक कर 02 दिवस में रिपोर्ट करने सीईओ जनपद कटेकल्याण को निर्देश दिए गए।

इसके पश्चात ग्राम पंचायत चिकपाल में कलेक्टर ग्राम सभा में उपस्थित हुए, ग्राम सभा में ग्राम वासियों द्वारा नवीन बालक आश्रम, नवीन प्राथमिक शाला, सामुदायिक भवन, देवगुड़ी, शिक्षक आवासगृह,  सांस्कृतिक गतिविधियों हेतु टेंट,

गंजी बर्तन, खेती हेतु तारबाड़ी की ग्रामीणों द्वारा मांग की गई, जिसके लिए कलेक्टर सर द्वारा जनपद सीईओ एवम विभागीय अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई हेतु निर्देश दिए गए।

Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button