छत्तीसगढ़शिक्षा

मिडिल स्कूल धमनी में तिरंगा रैली का आयोजन…

हसौद।जिला कलेक्टर सक्ती श्री अमृत विकास टोपनो के निर्देशन एवं एसडीएम सक्ती के मार्गदर्शन में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत आम जन में देशभक्ति की भावना विकसित करने तथा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा के प्रति सम्मान में वृद्धि हेतु स्वतंत्रता सप्ताह हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत विविध गतिविधियों का आयोजन उत्साह के साथ सक्रियता से विभिन्न स्तरों पर आयोजित किया जा रहा है। इसी तारतम्य में मिडिल स्कूल धमनी द्वारा वृहद रूप से तिरंगा रैली का आयोजन सामुदायिक भागीदारी के साथ किया गया।
Advertisements
तिरंगा रैली को प्रभारी प्रधान पाठक जगजीवन प्रसाद जांगड़े, शिक्षक मनीष दास बैरागी एवं एसएमसी(SMC) के सक्रिय सदस्य देव प्रसाद साहू, मानकी बाई द्वारा तिरंगा लहरा कर खुशी-खुशी तिरंगा रैली को रवाना किया गया जिसमें शिक्षकों के साथ स्कूल के विद्यार्थियों ने अपने गणवेश में तिरंगा संबंधी बैनर, पोस्टर, पेंटिंग, स्लोगन, देशभक्ति नारों एवं सम्मान के साथ राष्ट्र ध्वज तिरंगा अपने हाथों में लेकर ओजस्वी देशभक्ति नारों, हर घर तिरंगा की बुलंद आवाज के साथ तिरंगा रैली में भाग लिया।
यह रैली ग्राम पंचायत भवन, आंगनबाड़ी भवन एवं स्कूल प्रांगण तक निकाली गई और भारत माता की जय के नारे के साथ जन-जन में देश के प्रति सम्मान का भाव प्रबलता हेतु जन जागरूकता अभियान के लिए तिरंगा रैली का आयोजन किया गया।जिसमें सभी शिक्षकगण एवं विद्यार्थी भी शामिल रहे।

शिक्षक मनीष दास बैरागी ने इस अवसर पर बताया कि यह आयोजन जन-जन में देशभक्ति की भावना उद्वेलित करने अपने आप में अनूठी है।

प्रभारी प्रधान पाठक जगजीवन प्रसाद जांगड़े ने तिरंगा रैली को सामुदायिक भागीदारी बढ़ाने एवं आम जनता तक स्वतंत्रता सप्ताह की अलग जगाने आवश्यक बताया तथा तिरंगा रैली को हर घर तिरंगा कार्यक्रम का एक विशिष्ट लोकहित गतिविधि बताया।
उपरोक्त कार्यक्रम की रूपरेखा एसएमसी(SMC) बैठक का आयोजन करके तैयार किया गया।

इस अवसर पर शिक्षक संजय कुमार तांजय हेरोद कुमार भारद्वाज, स्मिता नेताम(RHO), भोजराम बर्मन(RHO), राधिका कोयल, रमा साहू, यमुना साहू आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button