छत्तीसगढ़बलरामपुर

‘लोकरंग’ 10वाँ वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह का हुआ आयोजन

दयाशंकर यादव सरगुजा संभाग ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

कृषि मंत्री एवं सांसद हुए शामिल

बलरामपुर। शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर में 8 मार्च 2025 को ‘लोकरंग’ 10 वाँ वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम, सरगुजा सासंद श्री चिंतामणि महाराज की अध्यक्षता, एवं विभिन्न जनप्रतिनिधियों के विशिष्ट अतिथ्य में सरस्वती वंदना व राजकीय गीत की के गायन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

Advertisements


मुख्य अतिथि श्री रामविचार नेताम ने अपने संबोधन में छात्रों को मेहनत, अनुशासन का संदेश देते हुए शिक्षा और संस्कृति के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर के लिए  अतिरिक्त भवन एवं ऑडिटोरियम का निर्माण शीघ्र ही कराया जाएगा।
सांसद श्री चिंतामणि महाराज ने युवाओं को अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित रहने और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की प्रेरणा दी। उन्होंने अपने उद्बोधन में युवाओं को आधुनिकता के साथ परम्पराओं को संजोए रखने का संदेश दिया।

Advertisements


इस अवसर पर महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा लोकनृत्य, नाटक, गीत-संगीत, काव्य-पाठ सहित विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं कार्यक्रम में स्वागत नृत्य, एकल गायन,  करमा नृत्य,  बस्तरिया नृत्य,  हिन्दी नृत्य, नागपुरी नृत्य साथ ही एनसीसी कैडेट्स ने देश-भक्ति नृत्य की प्रस्तुति दी।इस अवसर पर अतिथियों द्वारा सत्र 2024-25 में सम्पन्न शैक्षणिक, खेलकूद एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। बौद्धिक प्रतियोगिता में निबंध में राहुल गोलदार, भाषण में विवेक पूरी, तात्कालिक भाषण एवं वाद-विवाद में दीपक कुमार सोनी, सुलेख में सुशील मानिकपुरी, प्रश्न मंच में आर्यन गुप्ता व संजना सिंह, मेहंदी में प्रतिमा, चित्रकला में अंजली पूरी,पाक-कला में कृति सिंह व विभा सिंह, सलाद-सज्जा में संजना व प्रतिमा ने प्रथम स्थान पर रहे।


खेल-कूद प्रतियोगिता में कैरम(पुरुष) में भागवत सिंह, कैरम(महिला) में पिंकी मिस्त्री, बैडमिंटन(पुरुष) में राहुल गोलदार, बैडमिंटन(महिला) में करीना सिंह, शतरंज(पुरुष) में भागवत सिंह, शतरंज(महिला) में संजना सिंह, गोला फेक पुरुष वर्ग में मनीराम, महिला वर्ग में वर्षारानी कुजूर, भाला फेक पुरुष वर्ग में अनीस, महिला वर्ग में रवीना, 100मी. दौड़ पुरुष वर्ग में तेजनारायण, महिला वर्ग में निर्मला आयाम, 200मी. पुरुष वर्ग में जयवंत कुजूर व महिला वर्ग में निर्मला आयाम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।इसके साथ ही खो-खो, रस्साकसी, कबड्डी, बॉलीवाल आदि स्पर्धाओं में महिला और पुरुष वर्ग के विजेताओं को प्रमाण-पत्र व मेडल एवं उपविजेताओं को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया।


महाविद्यालय के प्राचार्य श्री एन के देवांगन ने कहा कि ‘लोकरंग’ महाविद्यालय के गौरवशाली इतिहास का प्रतीक है, जो विद्यार्थियों को उनकी प्रतिभा को निखारने एवं लोकसंस्कृति को संजोने के लिए एक सशक्त मंच प्रदान करता है। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, महाविद्यालय के प्राध्यापकगण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।

Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button