राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की चली बयार

शैलेंद्र कुमार सरगुजा संभाग ब्यूरो चीफ
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 एवं राष्ट्रीय पाठ्यचर्चा 2022 हेतु डाईट प्राचार्य एम.जेड.यू. सिद्दकी एवं एफ.एल.एन प्रभारी संजय दास के मार्गदर्शन अनुसार एफ.एल.एन कार्यक्रम की 05 दिवसीय ऑनलाईन कार्यशाला दिनांक 02.06.2024 से 06.06.2024 तक एवं 04 दिवसीय ऑफलाईन कार्यशाला दिनांक 10.06.2024 से 13.06.2024 तक विकास खण्ड दुलदुला के 03 जोन गट्टीबुड़ा, कस्तुरा एवं दुलदुला में आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी मार्टिन खलखो ने प्रशिक्षण के मूल उद्देश्य को ध्यान में रखकर प्रशिक्षण प्राप्त करने के निर्देश दिये। विकास खण्ड स्त्रोत केन्द्र समकन्वयक श्री दीपेन्द्र कुमार सिन्हा के बेहतर प्रबंधन में कार्यशाला आयोजित किया गया।

प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य कक्षा पहली से तीसरी तक के बच्चों में ’’बुनियादी साक्षरता, अंक ज्ञान’’ मूलभूत रूप से दक्षता आ जाए, गणित, हिन्दी एवं मातृभाषा में बच्चे खेल-खेल में, मनोरंजक गतिविधि के माध्यम से सीख सकें। इसमें अभ्यास पुस्तिका, शिक्षक संदर्शिका एवं पाठ्यपुस्तक को जोड़ते हुए शिक्षण कार्य विभिन्न चरणों से होगा जिसमें दैनिक एवं साप्ताहिक कार्य योजना के अनुसार शिक्षण कार्य संपादित होगा। इस पद्यति से शिक्षकों को बच्चों को पढ़ाने में कोई भी परेशानी नहीं आयेगी। प्रशिक्षण में विकासखण्ड दुलदुला के समस्त प्राथमिक शाला के शिक्षक (कुल 180 शिक्षक) सम्मिलित रहे। मास्टर ट्रेनर्स जोन दुलदुला से गौरीशंकर साव, अनंत कुमार गुप्ता, सावित्री यादव/जोन कस्तुरा से चन्द्रशेखर राम, संजय कुमार सिदार, मनोज अम्बष्ट एवं जोन गट्टीबुड़ा से नेपाल पाईक, घनश्याम प्रसाद गुप्ता, लोकेश षडंगीे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।