Blog

प्लास्टिक सर्जरी के पहले मरीज की हुई सफल स्कीन ग्राफटिंग सर्जरी

प्लास्टिक सर्जरी के पहले मरीज की हुई सफल स्कीन ग्राफटिंग सर्जरी

Advertisements

अफजल अली लखीमपुर खीरी जिला ब्यूरो चीफ

Advertisements

लखीमपुर खीरी। स्कीन ग्राफटिंग के पहले मरीज की सफल सर्जरी जिला चिकित्सालय मेडिकल कालेज में सीएमएस सर्जन डाक्टर आरके कोली व उनकी टीम के द्वारा की गयी है। मरीज अब पूरी तरह से स्वस्थ है। जिसे बुद्ववार को डिस्चार्ज कर दिया गया है। यह बेहद जटील सर्जरी है, इसमें शरीर के एक हिस्से से स्वस्थ त्वचा को लेकर उसे छतिग्रस्त त्वचा के स्थान पर प्रत्यारोपित किया जाता है। अभी तक ऐसे मरीजों को लखनऊ हायर सेन्टर में जाना पड़ता था। सीएमएस डाक्टर आरके कोली ने बताया कि स्कीन ग्राफटिंग एक प्रकार की सर्जरी है जो प्रदाता के शरीर के किसी अस्वस्थ क्षतिग्रस्त या गायब त्वचा को ढकने के लिए की जाती है।

Advertisements

इसमें मरीज प्रदाता के शरीर के एक हिस्से से स्वस्थ त्वचा को लेते हैं और उसे प्रत्यारोपित यानी दूसरे स्थान पर स्थानान्तरित करते हैं। स्वस्थ त्वचा क्षतिग्रस्त या गयाब त्वचा को ढकती है या उसकी जगह लेती है। त्वचा का नुकसान व क्षति जलने , चोट लगने, बीमारी या संक्रमण के कारण हो सकती है। विशेषज्ञ डाक्टर त्वचा कैंसर को हटाने के लिए सर्जरी के बाद स्कीन ग्राफट की सलाह देते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button