Blog

विवाहित महिला को अकेला पाकर युवक द्वारा छेड़खानी करना पड़ा भारी, जशपुर पुलिस ने घंटे भर में गिरफ्तार कर भेजा सलाखों के पीछे

शैलेंद्र कुमार सरगुजा संभाग ब्यूरो चीफथाना नारायणपुर में आरोपी युवक अशोक यादव के विरूद्ध भा.न्या.सं. की धारा 296, 115, 74 के तहत् अपराध दर्ज।➡️पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के दिशा-निर्देशन पर थाने में महिला संबंधी आने वाली शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। इसी कड़ी में विगत दिवस दिनांक 12.07.2024 को थाना नारायणपुर क्षेत्र की एक 29 वर्षीय विवाहित महिला ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि यह नहाने के लिये कुंआ गई थी, वापस आने के दौरान पड़ोस के गांव का रहने वाला युवक अशोक यादव अकेला देखकर गलत नियत से छेड़छाड़ करने लगा, प्रार्थिया द्वारा मना करने पर उससे अमर्यादित व्यवहार कर हाथ-मुक्का से मारपीट कर रहा था, प्रार्थिया के जोर से चिल्लाने पर उसके परिजन वहां आये और बीच-बचाव किये, इस दौरान अशोक यादव वहां से फरार हो गया। प्रार्थिया की उक्त रिपोर्ट पर थाना नारायणपुर में भा.न्या.सं. की धारा 296, 115, 74 के तहत् अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

Advertisements
➡️विवेचना दौरान थाना नारायणपुर स्टाॅफ द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुये दबिश देकर आरोपी अशोक यादव को उसके निवास से अभिरक्षा में लेकर थाना लाया गया, पूछताछ में अशोक यादव ने महिला के साथ उक्त अपराध को घटित करना स्वीकार किया। *आरोपी अशोक यादव उम्र 28 साल निवासी सेंद्रीमुण्डा* के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर उसे दिनांक 12.07.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
➡️प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी उप निरीक्षक सतीश सोनवानी, प्र.आर. बेलसाजर तिग्गा, आर. 305 हरिहर यादव, सै. ओमप्रकाश का सराहनीय योगदान रहा है।
➡️पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह द्वारा कहा गया है कि:- *जिले के सभी थाना/चौकी में महिला संबंधी आने वाली शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही की जा रही है, महिला सुरक्षा हेतु पुलिस द्वारा “नोनी रक्षा रथ” का हेल्पलाईन नंबर 9479128400 जारी किया गया है, महिला संबंधी अपराध घटित होने/सूचना हेतु इस हेल्पलाईन नंबर में 24 घंटे काॅल करके मद्द ली जा सकती है।

Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button