Advertisement Carousel
Blog

गंदे पानी और कीचड़ से निकलने को मजबूर ग्राम वासी जिम्मेदार मौन

Ad

लखीमपुर खीरी से शरीफ अंसारी

Advertisements

लखीमपुर खीरी। नकहा ब्लॉक की ग्राम पंचायत बड़गांव में सप्पल के घर से नदीम खा के घर तक आने जाने वाले रास्ते की हालात इतनी खराब है की वहां के लोगो का पैदल निकालना भी मुश्किल हो रहा है इस रास्ते पर करीब एक दर्जन परिवार स्थाई रूप से निवास करते हैं और हर समय ग्राम वासियों का आवागमन बना रहता है आलम यह है की रास्ते में पानी की निकासी नहीं होने के कारण गंदा पानी बीच रास्ते में जमा हो गया है रास्ते पर कीचड़ और गन्दा पानी भरा हुआ है लेकिन जिम्मेदारों द्वारा इस और कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है गंदा पानी भारत होने के कारण मक्खी मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है और पानी में भी दुर्गंध आने लगी है ग्रामीण का कहना है की रास्ता पक्का किया जाए ताकि राहगीरों को परेशानी का सामना ना करना पड़े बड़े गांव में सारे रास्ते जल भरा हो रहा गांव का पानी जिस तालाब में जाता था उसे तालाब को अवौध कब्जा करके प्रधान करवा रहा तो गांव का पानी गंदा पानी कहां जाए जहां पानी जाता था उसे तालाब पर कब्जे किए जा रहे हैं पक्की बिल्डिंग बनी है गुड्डू राय का मकान बनाया जा रहा है तो पानी कहां जाएगा बड़े गांव में रास्ते पर तो जल भराव हो नहीं होना जब प्रधान जी अपने आदमियों से कब्जा करवा रहे हैं तो पानी कहां जाएगा गंदा पानी होने के कारण रास्ते पर जल भराव हो रहा है गांव में बीमारी का मलेरिया भी हो सकती है गंदे पानी से लेकिन प्रधान कई बार जिलाधिकारी पब्लिकेशन दिया गया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई बराबर तालाबों के ऊपर बड़े गांव में कब्जे कब्जा करवा रहे हैं तो जल भराव हो नहीं होना रास्ते पर बीमारियां फैलती ही रहेगी प्रधान कहता है अपने आदमियों से जब तक मेरी प्रधानी है कब्जा करते रहो अतिक्रमण करते रहो गांव में कोई अधिकारी जो आएगा उसको मैं संभाल लूंगा लेकिन कई रास्ते बड़े गांव में ऐसे हैं जैसे रास्तों पर जल भराव होता ही कभी उनके सुधार नहीं किया गया प्रधान अपनी जेब भरते रहते हैं अपने आदमियों को हौसले बुलंद करते हैं कब्जा कर कर इसी कारण रास्तों पर हो रहा है लेकिन गांव के लोग प्रधान के पास शिकायत लेकर जाते हैं उनकी कोई समस्या का हाल नहीं निकलता बेचारे ठंड भी पिलाते हैं चाय भी पायलट प्रधान को लेकिन उनकी समस्याओं को प्रधान अनसुनी कर देता देखना अब यह है इन रास्तों पर जिन रास्तों पर जल भराव हो रहा है कौन सी कार्रवाई होती है।

Advertisements
Ad जय मेडिकल स्टोर स्थान: भारत माता चौक बिलासपुर रोड सारंगढ़
First Chhattisgarh News Ad

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button