मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत जन जागरुकता चौपाल का किया आयोजन

मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत जन जागरुकता चौपाल का किया आयोजनतीन नए आपराधिक कानून,2023 व शासन द्वारा संचालित विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों के सम्बन्ध में लोगों को किया जागरुकअफजल अली लखीमपुर खीरी जिला ब्यूरो चीफलखीमपुर खीरी। पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निकट पर्यवेक्षण में जनपद खीरी के विभिन्न थानों के पुलिस बल द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र में ‘मिशन शक्ति’ अभियान के अंतर्गत जन जागरुकता चौपाल का आयोजन किया गया।
इसी क्रम में थाना उचौलिया, थाना खमरिया, थाना मैलानी, थाना मोहम्मदी व थाना मितौली के पुलिस बल द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत गांव, कस्बों एवं सार्वजनिक स्थानों, मिशन शक्ति कक्ष पर बालिकाओं महिलाओं की गोष्ठी करके उच्चाधिकारियों के नम्बर व नारी सुरक्षा,
मिशन शक्ति अभियान के तहत विभिन्न हेल्प लाइन नम्बर वीमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102, एम्बुलेंस सेवा 108 व साइबर हेलपलाइन 1930 तथा थानों के सीयूजी नम्बर आदि के बारें में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
साथ ही दिनांक 1/7/2024 से लागू तीन नए आपराधिक कानून, 2023 के बारे में जानकारी दी गयी। जन चौपाल में आमजनमानस को अवगत कराया गया कि तीन नए आपराधिक कानून औपनिवेशिक युग के कानूनों से एक महत्त्वपूर्ण बदलाव का प्रतीक है जो सामाजिक गतिशीलता को प्रदर्शित करता है। नए कानून दण्ड आधारित न होकर न्याय आधारित है।