Advertisement Carousel
Blog

योगीराज में जंगलराज,फर्जी डॉक्टरों का बोलबाला आम जनता परेशान।

Ad

अजय कुमार की रिपोर्ट

Advertisements

योगीराज में जंगलराज,फर्जी डॉक्टरों का बोलबाला आम जनता परेशान। इस वक्त सबसे बड़ी खबर आपको बताते चलें कि जनपद लखीमपुर खीरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रमियाबहेड़ क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मुन्नालाल पुरवा, और बाबागंज में झोलाछाप अस्पताल कुकरमुतों की तरफ पनप रहे हैं आपको बता दें कि झोलाछाप डॉक्टर भानु प्रताप व पंकज कुमार जो की झोलाछाप डॉक्टर बनकर भोली भाली मरीजों को इलाज के नाम पर लुटते हैं सुत्रों की माने तो क्षेत्रीय लोगों को कहना है।

Advertisements

Advertisements

कि मुन्नालाल पुरवा तथा बाबागंज के उपरोक्त डॉक्टर चमचा व दलालो के द्वारा अपना बिना रजिस्ट्रेशन नंबर के फर्जी मेडिकल चला रहे है जिसमे मेडिकल की आड़ में अबॉर्शन व धन उगाही का कार्य अवैध तरीके से करते है जिससे आमतौर पर मरीजों से मोटी रकम वसूल कर लेते है और अनट्रेंड नर्स व कंपाउंडर को रखा है कई बार डिलीवरी कर इलाज के दौरान जच्चा बच्चा की मौत भी हुई है। यदि मरीज के परिजन विरोध करते हैं तो उनको डॉक्टर बंगाली, दिनेश कुमार, लवकुश बाबागंज ने डरा धमकाकर भगा देते हैं। तथा नोटों की चमक और छुटपुट नेताओ के दम पर अपना फर्जी अस्पताल चला रहे है अब देखना यह है कि उत्तर प्रदेश योगी सरकार में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कार्यवाई करते हे या फिर यू ही मूकदर्शक बने रहेगें।

Ad जय मेडिकल स्टोर स्थान: भारत माता चौक बिलासपुर रोड सारंगढ़
First Chhattisgarh News Ad

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button