Advertisement Carousel
रायपुर

नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के 08 आरोपी गिरफ्तार।

Ad

छत्तीसगढ़ पुलिस की बड़ी सफलता. नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के 08 आरोपी गिरफ्तार.

Advertisements

रायपुर पुलिस द्वारा ‘जॉब कन्सलटेंसी पैन इंडिया’ नामक ऑफिस खोलकर नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से लाखों की ठगी करने वाले ओडिशा के संगठित गिरोह के कुल 08 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपियों ने रायपुर के पंडरी एवं अनुपम नगर में कॉल सेंटर्स खोले थे. फर्जी नामक वेबसीरीज से प्रभावित होकर कर रहे थे नकली नोट छपाई का काम.

Advertisements

आरोपियों के कब्जे से 01 राॅयल इंनफील्ड बुलेट, 01 थार चारपहिया वाहन, 27 नग मोबाइल फोन, 14 नग कीपेड फोन, 03 नग सोने की चैन, 01 नग सोन की ब्रेसलेट, 03 नग सोने की अंगुठी, 01 नग सोने की नेकलेस, 04 नग लैपटाप, 01 नग कलर प्रिन्टर, 02 सीट 500-500/- रूपये छपे हुए नकली नोट (प्रत्येक में 04 नग), 165 नग नोट छापने का कोरा सीट, वाटर मार्क इंक, विभिन्न बैंको का पासबुक, एटीएम कार्ड एवं चेकबुक. कुल जुमला 23,75,000/- रूपये जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है.

कार्यवाही के पश्चात आरोपियों के विरूद्ध थाना सिविल लाईन में अपराध क्रमांक 340/2024 धारा 420, 467, 468, 471, 489(ए), 489(बी), 489(सी), 489(डी), 489(ई), 120बी, 34 भादवि. के तहत कार्यवाही की गयी है.

Ad जय मेडिकल स्टोर स्थान: भारत माता चौक बिलासपुर रोड सारंगढ़
First Chhattisgarh News Ad

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button