Advertisement Carousel
सारंगढ़ - बिलाईगढ़

साइबर सेल सारंगढ़ एवं थाना भटगांव की कार्यवाही है,शराब कोचिया गिरफ्तार, भेजा गया जेल

Ad

शराब कोचिया गिरफ्तार, भेजा गया जेल

आरोपी के कब्जे से 16.970 लीटर लगभग देशी प्लेन शराब एवं अंग्रेजी, बीयर, महुआ कुल किमती 7560 रुपये जप्त

गिरफ्तार आरोपी –  हर्ष साहू पिता स्व. दिलीप साहू उम्र 19 वर्ष साकिन धोबनीडीह थाना भटगांव, जिला सारंगढ बिलाईगढ (छ.ग.)


  पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा महोदय के दिशा निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश्वर चंदेल महोदय एवं SDOP महोदय बिलाईगढ के मार्गदर्शन पर अवैश शराब,जुआ,सट्टा जैसे थाना क्षेत्रों मे होने वाली अवैधानिक कार्यो में संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है इसी तारतम्य में थाना प्रभारी सउनि अमृत भार्गव के नेतृत्व में आज दिनांक दिनांक 07.06.2024 को पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा गठित सायबर सेल टीम के ASI चक्रधर सिंह राठौर, प्र0आर0 76, आरक्षक 137,303,321,288 के हमराह में में मय शासकीय वाहन अवैध शराब रेड कार्यवाही पर रवाना हुआ था जरिये मुखबीर से सूचना मिली की ग्राम धोबनीडीह का हर्ष साहू अपने घर के बाड़ी में अवैध शराब बिक्री हेतु रखा है कि सूचना पर गवाह को साथ लेकर मौका स्थल पहूंचकर हर्ष साहू को प्रयोजन बताकर तलाशी पंचनामा तैयार कर सूचना मिले स्थान का तलाशी लिया, तलाशी दौरान सूचना मिले स्थान आरोपी के घर बाड़ी में 01. 55 पाव देशी प्लेन शराब प्रत्येक में 180ml सीलबंद भरी हुई कीमती 4950/- रूपये, 02. 07 पाव गोवा स्पेशल शराब प्रत्येक में 180ml सीलबंद भरी हुई कीमती  910/- रूपये, 03. 02 पाव मेक्डावल नं.1 अंग्रेजी शराब प्रत्येक में 180ml सीलबंद भरी हुई कीमती  440/- रूपये,04. सिम्बा बीयर 04 बाटल प्रत्येक बाटल में 650ml सीलबंद भरी हुई कीमती  880/- रूपये, 05. 19 पाऊच हाथ भट्ठी कच्ची महुआ शराब प्रत्येक में 150ml भरा कीमती 380/- रूपये जुमला शराब 16.970 लीटर जुमला किमती 7560/रूपये मिला । आरोपी द्वारा उक्त शराब को रखने के संबंध में धारा 91 जा0फौ0 का नोटिस देकर शराब रखने के संबंध में वैध कागजात मांगा जो कोई वैध कागजात नहीं होना लिखित में दिया। आरोपी के कब्जे से 01. 55 पाव देशी प्लेन शराब प्रत्येक में 180ml सीलबंद भरी हुई कीमती 4950/- रूपये, 02. 07 पाव गोवा स्पेशल शराब प्रत्येक में 180ml सीलबंद भरी हुई कीमती  910/- रूपये, 03. 02 पाव मेक्डावल नं.1 अंग्रेजी शराब प्रत्येक में 180ml सीलबंद भरी हुई कीमती  440/- रूपये,04. सिम्बा बीयर 04 बाटल प्रत्येक बाटल में 650ml सीलबंद भरी हुई कीमती  880/- रूपये, 05. 19 पाऊच हाथ भट्ठी कच्ची महुआ शराब प्रत्येक में 150ml भरा कीमती 380/- रूपये जुमला शराब 16.970 लीटर जुमला किमती 7560/रूपये को जप्ती किया गया। आरोपी हर्ष साहू पिता स्व. दिलीप साहू उम्र 19 वर्ष साकिन धोबनीडीह थाना भटगांव, जिला सारंगढ बिलाईगढ (छ.ग.) के विरूद्ध अपराध धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के अर्न्तगत कार्यवाही कर आरोपी को दिनांक 08.06.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे जेल भेजा गया है। संपूर्ण कार्यवाही में प्र0आर0 35 मोहन बजाज सायबर सेल टीम के ASI चक्रधर सिंह राठौर, प्र0आर0 76, आरक्षक 137,303,321,288 का विशेष योगदान रहा ।

Advertisements
Ad जय मेडिकल स्टोर स्थान: भारत माता चौक बिलासपुर रोड सारंगढ़
First Chhattisgarh News Ad

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button