उत्तर प्रदेश

जिले में शुरू हुई एचडीयू आईसीयू यूनिट, जनपद सहित आसपास के मरीजों को मिलेगा लाभ

अफज़ल अली लखीमपुर खीरी जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

Advertisements

लखीमपुर-खीरी। जिला पुरुष चिकित्सालय संबद्ध स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय मोतीपुर ओयल में दस बेड के एचडीयू आईसीयू की सुविधा शुरू हो गई। अब गंभीर मरीजों को लखनऊ की भांति लाभ मिल सकेगा। गुरुवार को इसका शुभारंभ फीता काट कर मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ आर्य देश दीपक सहित सीएमएस डॉ आरके कोली व सीएमएस डॉ ज्योति महरोत्रा ने सामुहिक रुप से किया। प्राचार्य डॉ आर्य देश दीपक ने कहा कि खीरी जनपद में आईसीयू जैसी बड़ी सुविधा का संकट था, मरीजों को लखनऊ व बरेली, दिल्ली आदि स्थानों पर जाना पड़ता था। कई गंभीर मरीज तो हायर सेंटर पहुंचते-पहुंचते दम तोड़ देते थे। जनता की इस बड़ी समस्या का निस्तारण हो गया है। चिकित्सालय में दस बेड का आईसीयू संचालित हो गया है। सीएमएस डॉ आरके कोली ने बताया कि एचडीयू आईसीयू यूनिट में एबीजी मशीन सहित बीआईपीएपी मशीन, एच एफ एन सी मशीन, मल्टी पैरा मीटर, इनफूसिएन पंम्प सहित चौबीस घंटे आक्सीजन सप्लाई रहेगी। सीएमएस डॉ ज्योति महरोत्रा ने बताया कि इस यूनिट के शुरू होने से खीरी जनपद सहित आस पास के जनपद के मरीजों को भी लाभ होगा। पहले दिन ही अशफाक नाम के एक मरीज को इस यूनिट का लाभ प्राप्त हुआ है। इस दौरान एनेस्थेटिक नोडल ऑफिसर डॉ श्वेता, डॉ जयराम, डॉ एसके मिश्रा, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ आरपी वर्मा, डॉ शिखर बाजपेई, डॉ शिशिर पांडे, डॉ विवेक यादव सहित मीडिया सेल से देवनंदन श्रीवास्तव, फार्मासिस्ट अमरेंद्र सिंह और आईसीयू यूनिट से जेआर डॉ रामसेवक व डॉ प्रशांत, आईसीयू यूनिट इंचार्ज नर्सिंग ऑफिसर स्नेहा वर्मा, नर्सिंग ऑफिसर अकीला बानो, निधि शर्मा, अर्चना भारती, इंद्र कुमारी, किरण शुक्ला, वेंटिलेटर ऑपरेटर दिलीप शुक्ला वार्ड बाय नितिन श्रीवास्तव जिला महिला चिकित्सालय से फार्मासिस्ट इंद्र अवस्थी, योगेश कुमार, सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button