कोसीरछत्तीसगढ़सारंगढ़सारंगढ़ - बिलाईगढ़

सारंगढ़ अंचल के जनप्रतिनिधि मुख्यमंत्री निवास में मुख्यमंत्री से की भेंट मुलाकात अपने अंचल के लिए रखे कई मांग

Ad

लक्ष्मीनारायण लहरे की रिपोर्ट

Advertisements

नगर पंचायत की मांग का जिन्न फिर बोतल से निकला बाहर 
” कोसीर को नगर पंचायत ,उप – तहसील को तहलील और माँ कौशलेवरी देवी मंदिर को ग्रामीण पर्यटन से जोड़ने की रखे मांग …

“ग्राम पंचायत कोसीर को नगर पंचायत की सौगात, नई अध्याय की होगी सुरुवात  …

Advertisements
Advertisements

रायपुर / सारंगढ़ । ग्राम कोसीर जिला मुख्यालय सारंगढ़ -बिलाईगढ़ से 16 किलोमीटर दूर बसा है ।सारंगढ़ -बिलाईगढ़ जिला का रायगढ़ मातृ जिला है रायगढ़ जिले का बड़ा गांव में कोसीर आता था ।कोसीर गांव की इतिहास पर प्रकाश डालें तो कोसीर गांव सांस्कृतिक नगरी है जहाँ पुरातात्विक देवी मंदिर माँ कौशलेश्वरी विराजमान है जो पर्यटन की दृष्टि से परिपूर्ण है । कोसीर गांव की बात करें तो 2011 की जनसंख्या के आधार पर 4755 मतदाता हैं ।यह वर्तमान में 20 वार्ड हैं ।
तात्कालिक कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार ने छत्तीसगढ़ कैबिनेट की बैठक में 02 सितंबर 2023 को कोसीर ग्राम पंचायत को नगर पंचायत का दर्जा दिए जाने पर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल  एवं नगरी प्रशासन मंत्री  डॉ शिव कुमार डहरिया का सारंगढ़ विधायक श्रीमतीं उत्तरी गनपत जांगडे ने  हृदय से आभार ब्यक्त करते हुए । सोशल मीडिया पर  कोसीर वासियों को बधाई एवं  शुभकामनाएं दी थी । ग्राम पंचायत से कोसीर नगर पंचायत बनेगी इस बात को लेकर पुरे अंचल में खुशी देखी गई थी ।

गांव में खुशी और उत्साह रहा । नई पीढ़ी के लिए यह बड़ी बात है 1997 के आस पास से कोसीर को नगर पंचायत के लिए मांगे उठ रही थी वह अब पूरा होते नजर आ रहा था  ।आने वाले समय में यह गांव नगर पंचायत के रूप में अपनी अस्तिव में आ जाता  और अपनी नई पहचान बना बना पाती  । इससे पहले घोषणा के बाद सरकारें बदल गई और घोषणा धरी की धरी रह गई ।सबसे बड़ी बात ग्राम पंचायत कोसीर की सीमाएं ही नगर पंचायत कोसीर की सीमाएं होंगी ऐसा नियम को शिथिल किया गया था । नगर पंचायत की घोषणा को  लेकर कोसीर क्षेत्र में बड़ी उत्सुकता थी । आने वाले समय में इस क्षेत्र के युवा वर्ग को राजनीति में एक नई पहचान मिल पाती पर सपने ,सपने ही रह गए ।सारंगढ़ अंचल के नेताओं की मेहनत पर पानी फिर गया । फिर भी भाजपा के वर्तमान सरकार से अंचल को बड़ी उम्मीद है । विगत दिवस सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला के भाजपा महिला मोर्चा के अध्यक्ष पूर्व जिला पंचायत सदस्य नंदनी वर्मा ,जिला पंचायत सदस्य डॉक्टर दिनेश जांगड़े और उनके साथ भाजपा के युवा मोर्चा महामंत्री विशाल सोनी,युवा मोर्चा सदस्य अभिषेक पटेल ,भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता बाबूलाल लहरे ने मुख्यमंत्री निवास में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से मुलाकात कर अपने सारंगढ़ अंचल के लिए विभिन्न मांगे रखे ।अभिषेक पटेल ने बताया कि मुख्यमंत्री जी से उनके निवास में महिला मोर्चा के अध्यक्ष नंदनी वर्मा जी के साथ पहुंचकर मुलाकात किए और अपने सारंगढ़ अंचल के लिए विशाल सोनी ने कोसीर को नगर पंचायत,उप तहसील को तहलील तथा कोसीर गांव की ऐतिहासिक देवी मंदिर को ग्रामीण पर्यटन से जोड़ने की मांग पत्र देकर किए हैं जिस पर
मुख्यमंत्री पूर्ण करने की आश्वासन दिए हैं ।
कोसीर को नगर पंचायत बनाने की घोषणा पूर्व की सरकार ने की थी । अब भाजपा की सरकार क्या कोसीर को नगर पंचायत बनाने के लिए पहल करेगी? यह विषय गर्भ में है युवा वर्ग नगर पंचायत बनाने की मांग रखे हैं ।वही कांग्रेस की तात्कालिक भूपेश बघेल की सरकार ने कोसीर को उप तहसील की घोषणा कर उप तहसील बनाया है । कोसीर गांव की ऐतिहासिक माँ कौशलेश्वरी देवी की मन्दिर पुरातात्विक है जिसे ग्रामीण पर्यटन में जोड़ने की मांगे पिछले एक दशक केके पहले से हो रही है पर इस विषय पर आज तो गौर नहीं किया गया ।वही कोसीर में उच्च शिक्षा के लिए नवीन कॉलेज की मांग बहु प्रतीक्षित मांग है पर यह भी मांग अधर में लटकी हुई है ।पिछले दिनों सारंगढ़ नगर में छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री विष्णु देव साय तिरंगा यात्रा में शामिल होकर मंच को संबोधन किए और सारंगढ़ को विकास की सौगातें दिए । सारंगढ़ अंचल के जनप्रतिनिधि नवीन कॉलेज की मांग को उनके समक्ष तत्परता के साथ नहीं रख पाए और लोगों की उम्मीद पर फिर पानी फिर गया ।सारंगढ़ जिला के साथ साथ ग्रामीण अंचल का भी विकास जिला से जुड़ा हुआ है पर दूर दूर तक कोई उम्मीदें नहीं दिख रही है ।आखिर क्या कोसीर को नगर पंचायत का दर्जा मिलेगा ? उप तहसील तहसील बन पाएगी ? देवी मंदिर क्या ग्रामीण पर्यटन से जुड़ सकेगा और नवीन कॉलेज की मांग कब पूरा होगी इन सभी विषयों पर आज मंथन की जरूरत है अंचल की ये मांगे भविष्य में इतिहास बदल सकती है ।

Ad जय मेडिकल स्टोर स्थान: भारत माता चौक बिलासपुर रोड सारंगढ़
First Chhattisgarh News Ad

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button