Blog

ईव्हीएम व वीवीपैट का किया गया कमिशनिंग सेक्टर एवं कमिशनिंग दल को दिया था प्रशिक्षण

Ad
Advertisements


स्वामी आत्मानंद स्कूल में विस क्षेत्र कुनकुरी -13 का कमिशनिंग कार्य हुआ संपन्न

Advertisements

संदीप कुमार जयपुर जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
जशपुरनगर / आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के मद्दे नजर आज कुनकुरी विधानसभा क्षेत्र-13 के ईवीएम का कमीशनिंग कार्य किया गया। जिला मुख्यालय स्थित स्वामी आत्मानंद स्कूल जशपुर में मास्टर ट्रेनरों ने मतदान के पूर्व ईवीएम की कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट व वीवीपीएट की कमीशनिंग किया। बैलेट यूनिट व कंट्रोल यूनिट, डिस्पले यूनिट (वीवीपैट) की सिलिंग प्रक्रिया भी बताई। सभी अधिकारी-कर्मचारियों ने ईवीएम कमिशनिंग के एक-एक बिंदु की जानकारी दी गई। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. रवि मित्तल, पुलिस अधीक्षक श्री शशिमोहन सिंह, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर कुनकुरी श्री नंदजी पाण्डेय सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

Advertisements


        जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनरों ने सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों एवं कर्मियों को जानकारी देते हुए कहा कि ईवीएम को मतदान के लिए तैयार करने की प्रक्रिया को ईवीएम कमिशनिंग कहा जाता है, जो निर्वाचन का सबसे महत्वपूर्ण कार्य है, जो टीम भावना एवं समय निष्ठता से किया जाने वाला कार्य है। इस पर ही मतदान निर्बाध संपन्न हो पाना निर्भर है। मास्टर ट्रेनर प्रो. श्री डी.आर. राठिया ने सभी सेक्टर ऑफिसर से कहा कि निर्वाचन के लिए कमिशनिंग कार्य सबसे अहम कड़ी है। निर्वाचन कार्य के अबाधित, सुचारू रूप से संपादन के लिए कमीशनिंग कार्य का पूर्ण गुणवत्तापूर्वक किया जाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि वे अपने सेक्टर में आने वाले मतदान केंद्र के संबंध में सभी प्रकार की गतिविधियों से अवगत रहें।


       बता दे कि ईवीएम कमिशनिंग कार्य विधानसभा वार किया जा रहा है। विगत दिनों जशपुर विस क्षेत्र के सभी सेक्टर एवं मतदान अधिकारियों को ईवीएम कमिशनिंग कार्य कराया गया। आगामी दिनों में पत्थलगांव विस क्षेत्र का ईवीएम कमिशनिंग कार्य किया जाएगा।

Ad जय मेडिकल स्टोर स्थान: भारत माता चौक बिलासपुर रोड सारंगढ़
First Chhattisgarh News Ad

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button