मध्यप्रदेश

रॉयल पब्लिक हायर सेकेंड्री स्कूल की प्राची पटेल ने लहराया जिले में परचम : विद्यालय ने किया सम्मान।

Advertisements

अंबुज तिवारी सीधी जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट 

Advertisements

शिक्षा के क्षेत्र में सीधी जिले की अग्रणी संस्था रॉयल पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल चुरहट की छात्रा प्राची पटेल ने जिले की मेरिट सूची में द्वितीय स्थान दर्ज करवाया । दिनांक 24/04/2024 को माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश का परीक्षा परिणाम जारी हुआ जिसमें पूर्व वर्षो की भांति इस वर्ष भी रॉयल पब्लिक स्कूल का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा जिसमें कक्षा दसवीं की छात्रा प्राची पटेल जिले की प्रावीण्य सूची में द्वितीय स्थान पर रहीं वहीं कक्षा 12वीं की छात्रा नीलाक्षी गुप्ता को 500 में 467 अंक प्राप्त हुए। कक्षा 10वीं एवं 12वीं में विद्यालय से 98 प्रतिशत छात्र पास हुए जिनमें से 90 प्रतिशत छात्रों ने प्रथम श्रेणी हासिल किया।
इस उपलब्धि में विद्यालय प्रबंधन ने छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया जिसमें LKG से 12वीं तक प्रत्येक क्लास के टॉप 3 रैंक हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल/ ट्रॉफी एवं चॉकलेट एवम मिष्ठान वितरित करके अभिभावकों एवं बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया। हमारे सीधी प्रमुख अंबुज तिवारी ने बतलाया की कक्षा 12 वीं से नीलाक्षी गुप्ता ने 93.4% प्रथम स्थान , अर्पित मिश्रा 89.8% द्वितीय स्थान, रिया मिश्रा 89% तृतीय स्थान हासिल किए वहीं कक्षा 11 वीं से खुशी पटेल 94.4% प्रथम स्थान, इप्सिता गुप्ता 93% द्वितीय एवं अंजली गोस्वामी 92.8% अर्जित किए । कक्षा 10वीं से प्राची पटेल 96.3% प्रथम स्थान, श्रृष्टि सिंह 95.6% द्वितीय स्थान, अभिषेक पांडे 92.8% तृतीय स्थान अर्जित किए।

Advertisements


कक्षा 9वीं से आरुषि सिंह 94.4% प्रथम स्थान, तृषा सिंह 94.20% द्वितीय स्थान, प्रांशी शुक्ला 92.60% तृतीय स्थान पर रहीं। कक्षा 8वीं में प्रथम स्थान पर प्रतीक मिश्रा 94.3% , द्वितीय स्थान पर मुस्कान पांडे 93.33% , तृतीय स्थान अंशिका पांडे 93% हासिल किए । कक्षा 7वीं में प्रथम स्थान श्रुति सिंह 94% , द्वितीय स्थान भूमिका गुप्ता 93% , तृतीय स्थान पर प्रसन्न सिंह 92.39% , कक्षा 6 से क्रमशः अंशिका यादव 84.83% , रोशनी पटेल 80.67%
तृतीय शिवांश मिश्रा 77.5% कक्षा पांचवी से प्रथम आराधिका पांडे 92% द्वितीय आर्यन सूर्यवंशी 91% तृतीय स्थान शिवाय सिंह 90.25% कक्षा 4 से प्रथम दिव्यांश दीप मिश्रा 90.75% द्वितीय महिमा पटेल 90.5% तथा तृतीय प्रिया पटेल 88.5% कक्षा 3 में प्रथम श्रेया विश्वकर्मा 93.75 परसेंट द्वितीय अस्वरा पटेल 92.5 परसेंट तृतीय स्थान साक्षी गुप्ता 92% कक्षा 2 में प्रथम रुद्र प्रताप सिंह 99% द्वितीय स्थान प्रांशू विश्वकर्मा और चंद्रेश गुप्ता 98.67% तृतीय स्थान काव्या सिंह व स्वास्तिका द्विवेदी 98.3% कक्षा 1 में प्रथम साहिल पटेल 98.67% द्वितीय आंचल सिंह 95.67% तृतीय सिद्धांत केवट 95% का रहा।


विद्यालय के संचालक श्री राजेश गुप्ता उप संचालक विष्णु पांडे प्राचार्य राकेश तिवारी उप प्राचार्य राजेंद्र पटेल एक्टिविटी इंचार्ज दीपक सिंह एवं शिक्षक मनीष सेन, बीके पांडेय, विनय नामदेव, अजय वर्मा एवं समस्त स्टाफ ने सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी और भविष्य में कड़ी मेहनत करने और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button