चोरों का आतंक,घर के बरामदा में रखी बुलेट ही चोरी कर लिए चोर।
चोरों का आतंक,घर के बरामदा में रखी बुलेट ही चोरी कर लिए चोर,पिकअप वाहन में भरकर ले जाने का जताई जा रही आसंका,पुलिस में मामला दर्ज,
जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र में इन दोनों चोरी का मामला सामने आया है, एक घर के बरामदे में रखी बुलेट दो पहिया वाहन को ही चोर ने निशाना बनाया है, आसंका जताई जा रही है कि बुलेट के अज्ञात चोर ने पिकअप वाहन में भरकर ले गया होगा,जिसका चक्का का निशान आसपास देखे जा सकते हैं,जानकारी के मुताबिक बगीचा थाना क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने बुलेट बाइक को घर के पास लेकर फरार हो गया है,बाइक का कीमत 2 लाख 68 हजार रुपए की बताया जा रहा है,गाड़ी नम्बर CG/15/EC/5048,है गाड़ी का चेचिस नम्बर J3A5FAR2003955,है,
दरसअल मामला पंड्रापाठ क्षेत्र का चुन्दापाठ का है जहां एक व्यक्ति का घर के सामने बुलेट बाइक रॉयल एनफील्डक्लासिक को अज्ञात लोगों ने चोरी कर ली गई है,गाड़ी का खरीदी की गई कमसेकम 1माह 24 दिन हुआ था।वहीं गाड़ी मालिक काफी परेशान एवं चिंतित है,मामला का शिकायत पर पुलिस ने मौके का छानबीन शुरू कर दी है।अब तक बाइक का कोई सुराग नहीं चल पाई है।