सारंगढ़ - बिलाईगढ़

सलिहा, गिरसा और गाताडीह में 18 जुलाई को होगा राजस्व शिविर

सारंगढ़ बिलाईगढ़, बिलाईगढ़ राजस्व अनुविभाग में 18 जुलाई को सलिहा, गिरसा और गाताडीह में राजस्व शिविर का आयोजन किया जाएगा। बिलाईगढ़ तहसील के ग्राम पंचायत सलिहा के शिविर में दयालपुर(18), मलूहा(18), सुरगुली(18), सलीहा(18), गारडीह(19), परसापाली(19) और भोगडीह(19) के ग्रामीण और भटगांव तहसील के ग्राम गिरसा के शिविर में ग्राम सोलियाडीह, रोहिना, गिरसा, धोबनीडीह, घोघरी, दुरूग और धनोरा के नागरिक तथा सरसींवा तहसील के गाताडीह के शिविर में ग्राम गाताडीह, अमलीडी, मनपसार, सकरापाली, हरदी, पिपरडीह, अमोदी, सिहारजोर, उर्फ घरजरा, मण्डलपुर के ग्रामीण शामिल होकर अपने राजस्व कार्य करा सकते हैं।

Advertisements

नागरिक और किसान राजस्व शिविर में उपस्थित पंचायत सचिव, पटवारी, राजस्व निरीक्षक, तहसीलदार के समक्ष आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। साथ ही कोटवार शिविर के दिन की सूचना मुनादी के माध्यम से गांवों में देंगे। राजस्व कार्यों जैसे बी-1 नकल, खसरा, फौती नामांतरण, खाता विभाजन, डायवर्सन, सीमांकन, बटांकन, अभिलेख शुद्धता, भूअर्जन, प्राकृतिक आपदा आदि के सभी आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। मैदानी कार्य जिसमें संबंधित किसान के खेतों में जाकर नाप-जोख करना होगा उनको छोड़कर अन्य सभी कार्य जैसे खसरा शुद्धिकरण, आय, जाति, निवास, केसीसी फार्म, डिजिटल सिग्नेचर आदि कार्य में पटवारी, राजस्व निरीक्षक, तहसीलदार से संबंधित सभी कार्य शिविर में ही संपन्न होगा।

Advertisements
Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button