Blog

विदेश परमार्शदाताओं का एक अहम मिलन हुआ

कानपुर न्यूज: आज कानपुर गैंजस क्लब में एक ऐतिहासिक आयोजन हुआ जिसमें शिक्षाविदों,स्कूलों के प्रधानाचार्यों और अध्ययन विदेश परामर्शदाताओं का एक अहम मिलन हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गिलौम कारपेंटीयर,जो बिल्डर्स इकोल डि इंजीनियर्स,फ्रांस के अंतरराष्ट्रीय संबंधों के निदेशक हैं, और विशेष अतिथि के रूप में प्रोफेसर सऊद अफजल, IIT खड़गपुर के सिविल इंजीनियरिंग विभाग के प्रमुख, तथा अतिथि सम्मान के रूप में डॉ. अफजल राशिद सिद्धीकी,वार्पेडु टेक एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक उपस्थित रहे। वही शमिम ने कार्यकर्म का संचालन करते हुए कहा कि यह कानपुर के लोगों के लिए एक महान अवसर है जहां हम भारतीय विद्यार्थियों के भविष्य को एक नई दिशा देने का प्रयास कर रहे हैं। डॉ. अफजल राशिद सिद्धीकी ने भी इस अवसर पर अपने विचार रखते हुए कहा,यह कार्यक्रम भारतीय विद्यार्थियों के इंजीनियरिंग भविष्य को आकार देने में मदद करेगा,जो भविष्य में इस क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाएंगे। इस महत्वपूर्ण मिलन मे कानपुर के कई प्रमुख शिक्षाविद,शिक्षक,और अध्ययन विदेश परामर्शदाता शामिल हुए,जिन्होंने भारतीय छात्रों के लिए नए शैक्षिक अवसरों और विदेशों में उच्च शिक्षा की दिशा में अपने विचार साझा किए। यह आयोजन भविष्य में कानपुर और भारतीय विद्यार्थियों के लिए एक नई उम्मीद और अवसर लेकर आया है।

Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button