छत्तीसगढ़सारंगढ़सारंगढ़ - बिलाईगढ़

2 आरोपियों के कब्जे से कुल 52.2 लीटर शराब जप्त ।

थाना- सिटी कोतवाली सारंगढ़ अवैध शराब पर सारंगढ़ पुलिस की बड़ी कार्यवाही।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री आँजनेय वार्ष्णेये, अति0 पुलिस अधीक्षक श्रीमती निमिषा पाण्डेय एवं एसडीओपी श्रीमति स्नेहिल साहू के द्वारा अवैध शराब बिक्री पर रोकथाम हेतु लगातार निर्देशित किये जाने पर थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक कामिल हक के कुशल मार्ग दर्शन में थाना सिटी कोतवाली सारंगढ़ की अवैध शराब बिक्री पर लगातार कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम में आज निम्नानुसार कार्यवाही की गई।

Advertisements
Advertisements


1.अप0क्रं0 231/2025 धारा- 34(2)59(क)आबकारी एक्ट में दिनांक- 21.05.2025 को जरिये मुखबिर सूचना मिला कि ग्राम साल्हे में एक महिला अपने घर के कोलाबाड़ी में अवैध शराब बिक्री हेतु छिपा कर रखा है कि सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाहान के घटना स्थल साल्हे़ जाकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही कर आरोपीया कमलाबाई जाटवर पति रमेश जाटवर उम्र 40 वर्ष सा0 साल्हे के कब्जे से कुल जुमला 45 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती- 9000 रू0 एवं 04 नग खाली बाल्टी जप्त कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार उपरांत न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।

Advertisements


2. अप0क्रं0 232/2025 धारा- 34(2)59(क)आबकारी एक्ट में दिनांक-21.05.2025 को जरिये मुखबिर सूचना मिला कि ग्राम कटेली का हिराराम साहू नामक व्यक्ति सारंगढ़ की ओर भारी मात्रा में शराब बिक्री हेतु लेकर जा रहा है कि मुखबिर सूचना पर घटना स्थल चंदाई कटेली मोड के पास पहूँचकर घेराबंदी कर मोटर सायकल क्रमांक-सीजी-13यूई -7723 हिरो फैशन प्रो मे काला रंग के प्लास्टिक थैला में 40 पउआ देशी शराब  कुल 07 लीटर 200 एमएल कीमती- 3200 रू0 एवं परिवहन हेतु मोटर सायकल कीमती-20,000 रू0 जुमला-23200 रू0 को जप्त कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।

         उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक कामिल हक, प्र0आर0- धनेश्वर उरांव, सोनसाया यादव आरक्षक- ओमचंद साहू, सुरेन्द्र पटेल,भुनेश्वर चंद्र,महिला आर. आरती गोस्वामी की प्रमुख भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button