firstchhattisgarhnews

Advertisements

खीरी लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी अजय मिश्रा का लगातार जनसंपर्क जारी

ParasRam Satyam
3 Min Read
Advertisements



अफजल अली लखीमपुर खीरी जिला ब्यूरो चीफ                                        

लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के 28 खीरी लोकसभा प्रत्याशी अजय मिश्र ‘टेनी’ ने विधानसभा लखीमपुर खीरी की कई ग्राम सभाओ में सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि 2014 के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जिस स्थान पर खड़ा है यह स्थान विकसित भारत का जो हमारा संकल्प है उसके लिए रास्ता बना चुका है टेकआफ के लिए आप सब खड़े है यह देश उड़ान भरने के लिए तैयार है और इस उड़ान में आप सबकी बहुत बड़ी भूमिका होने वाली है यह चुनाव 2024 का केवल पांच वर्ष का चुनाव नहीं है यह देश और दुनिया को पांच से पचास वर्ष तक सीधे-सीधे प्रभावित करने वाला चुनाव है आप सब अपनी भूमिका के लिए जिस उत्साह के साथ तैयार है मुझे पूरा विश्वास है कि हमारे सभी युवा साथी अपने देश को आगे बढ़ाने के साथ-साथ लखीमपुर जिला भी जो दस वर्षों में जिसने लम्बी यात्रा तय की है आज केन्द्र सरकार या राज्य सरकार कि कोई योजना हो सबमें एक से दस नम्बर तक लखीमपुर जिला है। यह सब आपके कारण सम्भव हुआ है आगे इसी तरह से हम लखीमपुर जिले को विकसित बनाए हमारे देश के लोगों के जीवन में अच्छे बदलाव आए सकारात्मक परिवर्तन हो और उसके साथ-साथ दुनिया जो भारत की तरफ आकर्षित है दुनिया भारत की तरफ देख रही है और उसमें हमारे देश में युवाओं की जो बड़ी संख्या है उसकी बहुत बड़ी भूमिका होने वाली है। इसके साथ ही विधानसभा लखीमपुर के विकासखण्ड के ग्राम भीराघासी, इकबालपुर, महंगूखेड़ा, केशवपुर गुरेला, सैदापुर सढ़ौना, मल्लपुर मरखापुर, कमलापुर मूसेपुर, खानपुर गुरेला, अटाहुआ चौराहा, मऊ, फत्तेपुर सैधरी एवं शहर लखीमपुर के कलेक्ट्रेट में जनसम्पर्क सहित शहर लखीमपुर के कम्पनी बाग के सामने आशीर्वाद होटल में इनरव्हील रोटरी क्लब एवं को-आपरेटिव यूनियन की बैठक एवं चिकित्सकों के साथ बैठक में रहे।


कार्यक्रम में योगेश वर्मा विधायक सदर, लोकेन्द्र प्रताप सिंह विधायक मोहम्मदी, सुनील सिंह जिलाध्यक्ष लखीमपुर, विनीत मनार अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक लखीमपुर/संयोजक 28 खीरी लोकसभा, अचिन मेहरोत्रा पूर्व जिलाध्यक्ष सीतापुर/प्रभारी 28 खीरी लोकसभा, रविन्द्र पाल सिंह प्रतिनिधि ब्लाक प्रमुख लखीमपुर, जितेन्द्र त्रिपाठी ‘जीतू’ एड0 सांसद प्रतिनिधि, संजय मिश्रा सांसद प्रतिनिधि, पवन गुप्ता ब्लाक प्रमुख नकहा, मिथलेश कुमार सिंह सदस्य जिला पंचायत, राम पाण्डेय जिलाध्यक्ष भाजयुमो लखीमपुर, आशू मिश्रा जिला महामंत्री, आचार्य अनूप मिश्रा, कुलभूषण सिंह जिला उपाध्यक्ष, उमाशंकर मिश्रा, प्रवीण भार्गव, पुष्पा सिंह पूर्व अध्यक्ष अर्बन को-आपरेटिव बैंक लखीमपुर, सांसद प्रतिनिधि अरविन्द सिंह ‘संजय’, कपिल वर्मा, अशोक अवस्थी मण्डल अध्यक्ष खीरी, संदीप मौर्या मण्डल अध्यक्ष नकहा, विकास शुक्ला, भईया लाल तिवारी, कपिल शुक्ला सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Share this Article
Leave a comment