अफजल अली लखीमपुर खीरी जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
लखीमपुर खीरी। जनपद के तिकुनिया आर एन स्कूल में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 29 अप्रैल को आर एन इंटरनेशनल स्कूल तिकुनियाँ में अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस के रूप में मनाया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीपक प्रज्वलित व दीप मंत्र के साथ हुआ उसके उपरांत विद्यालय के प्रबंधक शिवकुमार गर्ग ने विधि विधान के साथ मां शारदे की पूजा की पुष्पार्चन किया तथा वाद्य यंत्र के साथ मां शारदे की वंदना की गई, उसके उपरांत विद्यालय के प्रधानाचार्य ने उपस्थित अतिथियों का तिलक लगाकर स्वागत किया।
प्रतिभागी बच्चों को कक्षा क्रम से मंच पर बुलाकर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए उत्साहित किया l नन्हे – मुन्हे बच्चों का कार्यक्रम देखकर पूरा प्रांगण तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज रहा था। तदोउपरांत संजीव कुमार कुशवाहा ने बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की l बताते चले की क्षेत्र में आर एन स्कूल में समय – समय पर गुणवत्ता पूर्ण खेल – कूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम होते रहते हैं जिससे छात्रों में उत्साह रहता है। कार्यक्रम का समापन उपप्रधानाचार्य विक्रांत दीक्षित ने किया। इस अवसर शशांक दीक्षित, शैलेश शुक्ला, इष्मिता शाह, अर्चना शाक्य, उजाला शर्मा आदि समस्त अध्यापक अध्यापिकाएं उपस्थित रहें।