Advertisements
रायगढ़ न्यूज: जिले की प्रमुख आवासीय कॉलोनी, पार्क एवेन्यू में आंवला नवमी का पर्व पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस पावन अवसर पर कॉलोनी के गार्डन में पिकनिक भंडारे का आयोजन हुआ, जिसमें कॉलोनी के सैकड़ों सदस्य, महिलाएं और बच्चे शामिल हुए और प्रसाद का आनंद लिया।
रायगढ़ न्यूज: जिले की प्रमुख आवासीय कॉलोनी, पार्क एवेन्यू में आंवला नवमी का पर्व पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस पावन अवसर पर कॉलोनी के गार्डन में पिकनिक भंडारे का आयोजन हुआ, जिसमें कॉलोनी के सैकड़ों सदस्य, महिलाएं और बच्चे शामिल हुए और प्रसाद का आनंद लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत कॉलोनी की श्रद्धालु महिलाओं द्वारा आंवला वृक्ष के नीचे विधिवत पूजा-अर्चना से हुई। पूजन के बाद भंडारे का प्रसाद ग्रहण कर सभी ने इस त्योहार का आनंद उठाया। महिलाओं और बच्चों के मनोरंजन के लिए विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया, जिससे माहौल उल्लासपूर्ण बना रहा।
भारतीय संस्कृति में आंवला नवमी का विशेष महत्व है। मान्यता है कि कार्तिक माह में भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी आंवला वृक्ष पर विराजते हैं, और इस दिन आंवला पेड़ के नीचे प्रसाद ग्रहण करने से विशेष पुण्य की प्राप्ति होती है।कॉलोनी की नवनिर्वाचित अध्यक्षा श्रीमती रेखा अग्रवाल और अध्यक्ष दयानंद अग्रवाल ने सभी को आंवला नवमी की शुभकामनाएं दीं और उनकी उपस्थिति के लिए आभार व्यक्त किया।