अफजल अली लखीमपुर खीरी जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
शिक्षक संदर्शिका, शिक्षक डायरी का अनिवार्यतः हो दैनिक प्रयोग : डीएम
विद्यालयों को निपुण बनाने की कार्ययोजना पर तेजी से करें कार्य
बच्चों में विषयवस्तु की समझ को विकसित करने पर करे काम
टाइम टेबल से हो पठन-पाठन, न्यून अधिगम स्तर वाले छात्रों को दे उपचारात्मक शिक्षण
लखीमपुर खीरी। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा के उद्देश्य से सोमवार को विकास भवन सभागार में डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल की अध्यक्षता में जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति की मासिक समीक्षा बैठक ली, संबंधित को जरूरी निर्देश दिए। बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने जनपदीय निपुण उन्मुखीकरण कार्यक्रम की सफलता के लिए शुभकामनाएं देते हुए बेसिक शिक्षा परिवार की सराहना की। निर्देश दिए कि परिषदीय विद्यालयों को निपुण बनाने की कार्ययोजना पर तेजी से कार्य करें।जिले को शीघ्र निपुण जिला बनाने के लिये शिक्षक सकारात्मक ऊर्जा के साथ शिक्षण कार्य में जुट जाए। बीएसए को निर्देशित किया कि शिक्षकों द्वारा शिक्षक संदर्शिका व शिक्षक डायरी का अनिवार्यता से दैनिक प्रयोग किया जाए। न्यून अधिगम स्तर वाले छात्रों को उपचारात्मक शिक्षण प्रदान कराए। समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं शिक्षक-सन्दर्शिका के अनुरूप ही शिक्षण कार्य करें, जिससे छात्रों को निपुण बनाने में सहजता और शीघ्रता हो। डीएम ने कहा कि बच्चों में विषयवस्तु की समझ को विकसित करने पर काम करें। एक विषय एक ही शिक्षक पढ़ाए। चार-पांच दिनों के अंदर सभी विद्यालयों में अनिवार्य रूप से टाइम टेबल बनाकर उसके अनुरूप पठन-पाठन का कार्य संपादित हो, इसे प्रत्येक प्रधानाध्यापक के माध्यम से सुनिश्चित कराए। निपुण लक्ष्यो पर फोकस कर काम करें और विद्यालयों को निपुण बनाएं। डीएम ने निर्देश दिया कि विद्यालयों के निरीक्षण के दौरान शिक्षा की गुणवत्ता, मिड-डे-मील सहित अन्य व्यवस्थाओं का भी जायज़ा लें तथा यह सुनिश्चित कराएं कि बच्चों को गुणवत्तापरक शिक्षा मिले। सभी बीईओ पंजीकृत छात्रों की शतप्रतिशत उपस्थिति के साथ-साथ इस बात को भी सुनिश्चित करें कि सभी छात्र प्रापर ड्रेस, जूता, मोज़ा व स्वेटर पहन कर विद्यालयों में आयें।
मिड डे मील में करे मौसमी सब्जियां का प्रयोग कंपोजिट धनराशि से क्रय कराए शिक्षा को रोचक बनाने वाली सामग्री
बैठक में सीडीओ अभिषेक कुमार ने कहा कि मिड डे मील में मौसमी सब्जियां का प्रयोग किया जाए। अनुशासित ढंग से मिलजुल कर सभी बच्चे मध्यान भोजन ग्रहण करें, इसे सुनिश्चित कराएं। कंपोजिट धनराशि से बच्चों की शिक्षा को रोचक बनाने वाली सामग्री क्रय की जाए। निरीक्षण में कंपोजिट खर्च की जानकारी अवश्य ले एल। सुनिश्चित चरण की उसका सदुपयोग हो। बीईओ अपने आवंटित ब्लॉक में अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण को बढ़ाते हुए उपस्थिति को शत-प्रतिशत सुनिश्चित करने के लिए विशेष प्रयास करें। बैठक में डीएम ने एसएमसी गठन सूचना प्रेरणा पोर्टल पर अपलोडिंग, केजीबीवी परिसर में एकेडमिक, छात्रावास निर्माण की प्रगति, डीबीटी मॉडल, स्कूल चलो अभियान, मिशन प्रेरणा, फेज-दो, निपुण भारत के प्रभावी क्रियान्वयन, ऑपरेशन कायाकल्प के तहत विद्यालयों में 19 पैरामीटर्स के संतृप्तिकरण, कक्षाओं को प्रेषित विभिन्न शैक्षिक सामग्री व शिक्षकों की दक्षता वृद्धि हेतु प्रशिक्षण, डीटीएफ बीटीएफ निरीक्षण, सहयोगात्मक पर्यवेक्षण, शिक्षक संकुल बैठक, दिव्यांग बच्चों की ट्रैकिंग, शैक्षणिक कार्यक्रमों की प्रगति संबंधी समर्थ प्रणाली का प्रस्तुतीकरण, मध्यान भोजन टास्क फोर्स, बा विद्यालय में स्टाफ उपस्थिति प्रतिशत की बिंदुवार समीक्षा की व जरूरी निर्देश दिए।
जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति : डीएम ने ली मासिक समीक्षा बैठक, दिए निर्देश
Advertisements
Leave a comment
Leave a comment