firstchhattisgarhnews

Advertisements

आत्मानन्द प्रिंसिपल खान सर के बेटे ने फाईटर से छात्र का सिर फोड़ा,प्रिंसिपल ने पीड़ित छात्र की माँ को दी धमकी!पुलिस ने किया एफआईआर,आब्जर्वर बेटा फरार

FIRST CHHATTISGARH NEWS
4 Min Read
Advertisements

शैलेंद्र कुमार सरगुजा संभाग ब्यूरो चीफ

कुनकुरी – आत्मानन्द अंग्रेजी स्कूल सलियाटोली के प्रिंसिपल इकबाल खान की मनमानी के कारण एक छात्र का मामूली विवाद में सिर फोड़ दिया।सिर फोड़ने वाला प्रिंसिपल का बेटा है,जिसके खिलाफ कुनकुरी पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है।वहीं प्रिंसिपल पर पीड़ित नाबालिग छात्र की माँ को धमकी देने की बात ने तूल पकड़ लिया है।

घटना बुधवार सुबह 10 बजे की बताई जा रही है।जब शासकीय स्वामी आत्मानन्द इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ने वाला 12 वीं कक्षा का छात्र और प्रिंसिपल इकबाल खान का बेटा किसी बात को लेकर झगड़ने लगे।इसी दौरान दोनों में धक्कामुक्की होने लगी और प्रिंसिपल के बेटे ने जेब से फाइटर निकालकर सिर फोड़ दिया।इस घटना से स्कूल में अफरातफरी मच गई।

खून से लथपथ छात्र ने थाने में बताया कि आत्मानंद स्कूल के प्रिंसीपल इकबाल अहमद का लड़का  जो कि आत्मानंद स्कूल में  पढता भी नहीं है कभी कभी क्लास में आता है। आत्मानंद स्कूल में करीब 15-20 दिन पहले छात्र संघ का चुनाव हुआ था। उस समय चयनित स्कूल हेड को जबरन हटाने के लिये छात्रो के जो लीडर बच्चे थे, उनको दबाव डाल रहा था। तब मैं प्रिंसीपल सर से शिकायत किया था तब उसने मुझसे बहस किया था कि आज दिनांक 28.08.2024 के सुबह करीब 10:00 बजे मैं अपने दोस्त प्रहलाद गुप्ता, सारंश सिंह के साथ स्कूल के परिसर में खड़े थे। तभी खान सर का बेटा मेरे पास आया और बोला क्यों तू हीरो बनता है बोलकर गाली देते हुए  हाथ मुक्का से मारने लगा और अपने जेब में रखे लोहे का फायटर से मेरे सिर में मार दिया और बोला की आज तेरे को जान से मारकर फेंक दूंगा। बोला तब मेरे दोस्त प्रहलाद गुप्ता, सारंश सिंह बीच बचाव करने लगे तब हमलावर वहां से भाग गया। उसके मारपीट करने से मेरे सिर में चोट लगकर खून निकलने लगा तब अभिषेक सर एवं मेरे दोस्त लोग मुझे शासकीय अस्पताल कुनकुरी लाकर मेरा ईलाज कराये उसके बाद अपनी मां के साथ थाना रिपोर्ट करने आया। घटना को स्कूल के सर एवं मेडम लोग भी थे।
इस घटना के बाद नाम न छापने की शर्त पर आत्मानन्द के छात्रों ने बताया कि प्रिंसिपल इकबाल खान अपने बेटे को स्कूल का ऑब्जर्वर बनाकर रखे हैं।वह रोज अपने पिता को कार में बैठाकर स्कूल लाता हैं और बिना एडमिशन के 12 वीं कक्षा में बैठता है।वह महिमा हाईस्कूल बेहराटोली का छात्र है।वहीं    बाप प्रिंसिपल होने का धौंस रोज छात्रों पर जमाता है।टॉयलेट भी प्रिंसिपल के टॉयलेट में जाता है।


जब यह बातें शहर में होने लगी तो मामले ने तूल पकड़ लिया।पीड़ित छात्र के रिश्तेदार ने बताया कि प्रिंसिपल अपने बेटे की करतूत पर शर्मिंदा होना चाहिए,उसे थाने लाकर पुलिस के हवाले करना चाहिए लेकिन ऐसा नहीं करके उल्टे बच्चे की माँ को धमका रहा है।
सूत्रों की माने तो मामला समझौते तक पहुंच चुका था लेकिन प्रिंसिपल ने पीड़ित नाबालिग छात्र की मां को यह कहा कि ‘ मैं तो यहीं प्रिंसिपल ही रहूँगा।सोच लेना।’

यहीं से मामला बिगड़ा और   एफआईआर तक जा पहुंचा।पीड़ित छात्र को गम्भीर चोट आया है।उसके सिर पर कई टांके लगे हैं।छात्रों ने प्रिंसिपल को हटाने की मांग की है।


कुनकुरी पुलिस ने हमलावर  के खिलाफ 294,351(2),115(2) भारतीय न्याय संहिता का अपराध दर्ज किया है।
इस पूरे मामले पर प्रिंसिपल अपने बचाव में लग गए हैं।वहीं मीडिया के सामने आने से बच रहे हैं।
वहीं घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को होने पर जिला शिक्षाधिकारी पी.के. भटनागर ने जांच टीम भेजी।श्री भटनागर ने बताया कि जांच प्रतिवेदन आया है,कार्यवाही की जा रही है।अब क्या कार्यवाही की जा रही है यह उन्होंने नहीं बताया।

Share this Article
Leave a comment