उत्तर प्रदेशलखीमपुर खीरी

यूरिया की नहीं होगी किल्लत, 96 समितियों को भेजा जाएगा 2310 एमटी उर्वरक

अफजल अली लखीमपुर खीरी जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

गोला रैक प्वाइंट पर पहुंची यूरिया की बड़ी खेप, कृषकों के लिए कंट्रोल रूम भी सक्रिय

लखीमपुर खीरी 15 जुलाई। जिले में कृषक बंधुओं के लिए राहत भरी खबर है। सहकारिता विभाग की 126 बी0 पैक्स और अन्य सहकारी संस्थाओं के माध्यम से यूरिया वितरण की प्रक्रिया लगातार जारी है। किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए विभाग द्वारा विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। किसानों को समय से यूरिया उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 15 जुलाई को गोला रैक प्वाइंट पर इफको यूरिया की 2669.580 मीट्रिक टन की रैक पहुंची है। इस रैक से जिले की कुल 96 बी0 पैक्स/संस्थाओं को 2310.750 मीट्रिक टन यूरिया का आवंटन किया गया है, जो आगामी 2-3 दिनों में पूरी तरह समितियों को भेज दिया जाएगा। 150-150 एमटी यूरिया इफको केंद्र और गन्ना समितियों को भेजा जाएगा।

इन ब्लॉकों की समितियों को मिला आवंटन

यूरिया वितरण में जिले के विभिन्न विकासखंडों की 96 समितियां शामिल हैं। इसमें लखीमपुर (07), नकहा (05), फूलबेहड़ (08), बेहजम (08), बिजुआ (07), बांकेगंज (07), कुम्भी (09), निघासन (05), मितौली (10), पलिया (04), धौरहरा (03), रमियाबेहड़ (04), ईसानगर (05), मोहम्मदी (09), पसगवां (05) विकासखंड शामिल हैं। इसके अलावा बफर गोदाम से 09 अन्य समितियों को भी यूरिया भेजा गया है। कुल मिलाकर जनपद की 98 समितियों/संस्थाओं को यूरिया का प्रेषण सुनिश्चित किया गया है।

किसानों के लिए कंट्रोल रूम व मोबाइल नंबर जारी

कृषकों की सहायता हेतु जनपद स्तर पर कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है, जिसका संचालन प्रतीक कुमार शुक्ला (मोबाइल नं. 7007918909) द्वारा किया जा रहा है। साथ ही, सभी समितियों पर संबंधित ब्लॉक स्तरीय सहायक विकास अधिकारी (सह.) और जिला स्तर पर अपर जिला सहकारी अधिकारी के मोबाइल नंबर भी प्रदर्शित किए गए हैं, ताकि किसान सीधे संपर्क कर जरूरी जानकारी प्राप्त कर सकें।

सहकारिता विभाग ने स्पष्ट किया है कि यूरिया वितरण में समिति के सदस्यों को प्राथमिकता दी जाएगी। गैर-सदस्य किसानों को यूरिया प्राप्ति के लिए आधार कार्ड व खसरा/खतौनी ले जाना अनिवार्य किया गया है। साथ ही, सचिवों को निर्देश दिए कि वे बार-बार यूरिया लेने आने वाले किसानों का पृथक विवरण तैयार करें। उर्वरक वितरण में पारदर्शिता बनाए रखने हेतु सभी एडीओ (सह.) व अपर जिला सहकारी अधिकारियों को समितियों का औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं। किसी भी किसान के साथ दुर्व्यवहार न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा।

जनपद में यूरिया की कोई कमी नहीं

सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता रजनीश कुमार ने कृषकों से अपील की कि वे उर्वरक की कमी को लेकर चिंतित न हों। उच्चाधिकारियों से लगातार संपर्क में रहते हुए आवश्यकतानुसार रैक मंगवाई जा रही हैं। जनपद में लगातार यूरिया की खेप पहुंच रही है। कृषकों से अनुरोध है कि वे अपनी जोतबही के अनुसार ही नियमानुसार उर्वरक प्राप्त करें। सहयोग और पारदर्शिता के साथ इस वर्ष भी किसानों को समय से खाद की आपूर्ति सुनिश्चित करने का लक्ष्य तय किया गया है।

Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button