मैन चौराहा बड़ागांव में गंदगी का अंबार

लखीमपुर खीरी से शरीफ अंसारी की रिपोर्ट
लखीमपुर खीरी नकहा ब्लाक की ग्राम पंचायत बड़ागांव में मैन चौराहा बड़े गांव में गंदगी का अंबार और कचरे का ढेर दिखाई नहीं दे रहा है जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वस्थ भारत अभियान चला रहे हैं वहीं ग्राम प्रधान अब्दुल हसीब उर्फ पुत्तन प्रधान मिशन को पलीता लगाते नज़र रहे हैं पूरा मामला लखीमपुर खीरी जिले के नकहा ब्लाक की ग्राम पंचायत बड़ागांव में सरकारी बैंक,गंदगी का अम्बार लगा हुआ है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बड़ा गांव चौराहा सरकारी बैंक गेट के सामने गंदगी का अम्बार लगा दिखा तो इस पर जब अब्दुल हसीब उर्फ पुत्तन प्रधान ने बताया कि सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रधान का कहना है मै जो चाहूंगा वही होगा ग्राम पंचायत के अंदर. इससे पहले भी एक खबर प्रकाशित की गई थी मदरसा इस्लामिया शमसुल उलूम गंदगीका अम्बार दिखा था जिससे प्रदूषण के आदेश के बावजूद बड़े गांव में जगह जगह कूड़ा कचरा के ढेर लगे दिखाई पड़ रहा है आला अधिकारी करवाई करते हैं या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के सपनों को स्वच्छ भारत अभियान को अब्दुल हसीब उर्फ पुत्तन प्रधान नहीं मानतेहै शायद वही प्रधान पर तालाबों पर अपने अपने सहयोगियों सेअवैध कब्जा कर रहे हैं सरकारी नाले पर अवैध कब्जा कर रखा है गरीबों की अपने सहयोगियों से जमीन जगह छीनवानें के आरोप लगाए जा रहे है ग्राम समाज की जमीन पर कब्जा कर रखा है सूत्र बताते है अब्दुल हसीब उर्फ पुत्तन प्रधानके घर के पास प्रधान के पानी नल की दो पुलिया बनी हुई थी उस पर भी अवैध कब्जा प्रधान जी कर लिया शैलेंद्र श्रीवास्तव लेखपाल की मिली भगत से अवैध कब्जा कर लिया है शैलेंद्र श्रीवास्तव लेखपाल मोटी रकम रकम लेकर कब्जा करवा रहे हैंऐसा आरोप ग्रामीणो का है जिले के उच्च अधिकारी कौन सी कार्रवाई करते हैं या फिर ठंडे बस्ते में मामला पड़ा रहेगा