उत्तर प्रदेश

लूट हत्या व डकैती की घटनाओं में संलिप्त दस हजार रुपये के इनामिया बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अफजल अली लखीमपुर खीरी जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

लखीमपुर खीरी जनपद के गोला कोतवाली पुलिस ने दस हजार रूपए के इनामिया बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार। क्षेत्राधिकारी गोला प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए बताया कि थाना गोला पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति मूडा सवारान से बक्खारी नहर पुल होते हुये कस्बा गोला में घटना कारित करने के उद्देश्य से आ रहा है जिसे पुलिस टीम ने बक्खारी नहर पुल पर रोकना चाहा तो नहर के रास्ते भागने लगा जहाँ पुलिस बल को देखकर अपने आपको घिरा समझकर तमंचा निकालकर पुलिस टीम पर फायर कर दिया, जिसमें पुलिस टीम घायल होने से बाल बाल बची। पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल प्रयोग कर बक्खारी नहर पुल के पास से हिरासत में लिया गया। जिसके पास से एक अदद तमंचा नाजायज तीन सौ पन्द्रह बोर व दो अदद जिन्दा कारतूस तीन सौ पन्द्रह बोर व एक अदद खोखा कारतूस तीन सौ पन्द्रह बोर बरामद व एक मोटर साइकिल होंडा साइन बरामद की गई है। पूछताछ मे उसने अपना नाम संजय उर्फ पप्पू पुत्र बेचेलाल पासी निवासी ग्राम बसलीपुर गदियाना थाना गोला जिला खीरी उम्र पैतालीस वर्ष बताया। उक्त घटना व बरामदगी के संबंध में थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 664/2024  धारा 109(1) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया। उक्त अभियुक्त के विरूद्ध जनपद खीरी में विभिन्न थानों भीरा, गोला,नीमगाँव,मितौली,मैंगलगंज में हत्या, हत्या के प्रयास, लूट इत्यादि के एक दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज है। गिरफ्तार अभियुक्त को जिला कारागार लखीमपुर खीरी भेजा गया गया है।

Advertisements
Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button