झोलहू बाबा मेला का निघासन एसडीएम व पुलिस क्षेत्राधिकारी ने किया औचक निरीक्षण

अफजल अली लखीमपुर खीरी जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
लखीमपुर खीरी जनपद के निघासन कोतवाली क्षेत्र में लगने वाला झोलहू बाबा मेला का सोमवार को निघासन एसडीएम राजीव निगम व निघासन सर्किल की पुलिस क्षेत्राधिकारी महक शर्मा, निघासन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक महेश चंद्र ने औचक निरीक्षण कर मेले में फैली अव्यवस्थाओं का जायजा लिया। उप जिलाधिकारी निघासन राजीव निगम ने मेले में मौजूद दुकानदारों को मेले में गंदगी ना करने की हिदायत देते हुए कहा अपनी अपनी दुकानों के आगे डस्टबिन जरूर रखें खास तौर से मेले में होटल व चाट पकौड़ी के ठेले वालों को हिदायत दी गई कि वह अपनी-अपनी दुकानों के आगे डस्टबिन रखे व साफ सफाई का विशेष ख्याल रखें। उप जिलाधिकारी राजीव निगम, पुलिस क्षेत्राधिकारी महक शर्मा, निघासन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक महेश चंद्र ने मेले में चल रहे बड़े झूले की सेफ्टी ना होने के कारण उन्हें बंद कराते हुए कहा कि बगैर परमिशन के आप लोग झूला नहीं चलाएंगे। परमिशन लेने के बाद फायर सेफ्टी के लिए सिलेंडर जरूर रखें इन सभी बातों के लिए मेला कमेटी को भी हिदायत देते हुए इन सभी जरूरी बातों का विशेष ध्यान रखने को कहा गया।