Blog

डायलिसिस के मरीजों की अब सेंटर पर ही हो जाएंगी जांचे- सीएमओ

डायलिसिस के मरीजों की अब सेंटर पर ही हो जाएंगी जांचे- सीएमओ

अफजल अली लखीमपुर खीरी जिला ब्यूरो चीफ

लखीमपुर-खीरी। पीपीपी मॉडल पर संचालित डीसीडीसी किडनी केयर डायलिसिस सेंटर के गम्भीर मरीजों की रक्तजांचें अब डायलिसिस सेंटर पर ही हो सकेंगी। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने रूपरेखा तैयार कर दी है। जांचों को करने के लिए पहले व तीसरे सोमवार को लैब टेक्नीशियन के साथ जिला चिकित्सालय की टीम डायलिसिस सेंटर पर पहुंचेगी। सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता ने बताया कि डायलिसिस के मरीजों को एलएफटी, केएफटी क्रिएटिन, सीबीसी व वायरल मार्क आदि ब्लड की जांचों की आवश्यकता होती है, परंतु जिला चिकित्सालय दूर होने के चलते इन मरीजों को वहां पहुंचने में बहुत अधिक परेशानी होती थी।

Advertisements
Advertisements

इस समस्या को देखते उन्होंने जिला पुरुष चिकित्सालय मोतीपुर ओयल के सीएमएस डॉ आरके कोली से बात की और इन मरीजों की जांच के लिए जिला चिकित्सालय से टीम भेजने को कहा। इस पर जिला चिकित्सालय के सीएमएस का पूर्ण सहयोग मिल रहा है। इसकी शुरुआत पांच अगस्त दिन सोमवार से होगी। महीने में दो बार डायलिसिस सेंटर पर कैंप लगाकर गुर्दा फेल्योर डायलिसिस मरीजों की आवश्यक जांचों के लिए सैम्पल सुबह आठ से दस बजे दो घंटे तक कलेक्ट किया जाएगा। जिसकी रिपोर्ट अगले दिन सेंटर पर ही मिलेगी। बताते चलें कि इन गम्भीर रोगियों को सेंटर पर लाकर उपचार करवाना ही तीमारदारों के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण है। ऊपर से जिला चिकित्सालय ओयल जाकर जांच करवाना अत्यंत कठिन था। ऐसी दशा में नियमित जांचों के लिए कई बार मजबूरन निजी लैबों का सहारा भी लेना पड़ रहा था।

Advertisements

डायलिसिस मरीजों की उपर्युक्त समस्या सेंटर मैनेजर ओम शर्मा के माध्यम से संज्ञान में आते ही मरीज हित में जिला चिकित्सालय के सीएमएस डॉ आरके कोली से उन्होंने बात की को त्वरित इस समस्या का हल निकाला। महीने में दो बार पहले बाद तीसरे सोमवार सेंटर से सैम्पल कलेक्शन करने के आदेश जारी हुए। सेंटर मैनेजर ने बताया कि सीएमओ सर ने मरीज समस्याओं से जुड़ी अन्य जानकारियां भी लीं हैं साथ ही सेंटर कर्मचारियों को मरीज हित में प्रतिबद्धता के साथ कार्य करने की बात कही। उधर जिला पुरूष चिकित्सालय सीएमएस डॉ आरके कोली ने बताया कि डायलिसिस मरीजों के ब्लड सैम्पल कलेक्शन का कार्य इसी सोमवार से किया जाएगा, इसके लिए उन्होंने लैब टेक्नीशियन को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button