छत्तीसगढ़जशपुर नगर

124 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के साथ 353 जोड़ों का विवाह अखिल विश्व गायत्री परिवार के आचार्य के द्वारा संपन्न कराया गया

शैलेंद्र कुमार सह संपादक की रिपोर्ट
08 मार्च 2025 को छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री कन्यादान योजना कार्यक्रम के तहत जशपुर जिले के कुनकुरी मिनी स्टेडियम में आदर्श सामूहिक विवाह का कार्यक्रम संपन्न कराया गया।

Advertisements


छत्तीसगढ़ शासन और जिला प्रशासन जशपुर के द्वारा सामूहिक विवाह कार्यक्रम को वैदिक रीति से संपन्न कराने हेतु अखिल विश्व गायत्री परिवार को संपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई थी।
उक्त जिम्मेदारी का निर्वहन करने के लिए जशपुर जिले के 268 परिजनों ने समय दान का संकल्प लिया गायत्री परिवार के द्वारा 124 कुंड बनाए गए और 124 कुंड में प्रत्येक कुंड में दो उपाचार्य उपस्थित रहे तथा यज्ञ कर्मकांड एवं विवाह संस्कार को विधि विधान के साथ संपन्न कराये।

Advertisements


चुंकि 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस भी था इस विषय को ध्यान में रखते हुए यज्ञ संचालन मंच में नौ बहनों के द्वारा मंत्रोचारण किया गया। शांतिकुंज हरिद्वार से पधारे आचार्यों के द्वारा वैदिक रीति से यज्ञ कर्मकांड संपन्न कराए।


जशपुर जिले की संगीत टोली के द्वारा विवाह के मधुर गीत एवं प्रज्ञा गीत के माध्यम से बहुत ही शानदार संगीत की प्रस्तुति की गई।
उक्त कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ शासन के माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी, सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष माननीया श्रीमती गोमती साय, जशपुर विधायक माननीया श्रीमती राय मुनि भगत, जशपुर  राज परिवार से प्रबल प्रताप सिंह जूदेवजी एवं जिले के जनप्रनिधि गण तथा गणमान्य अतिथिगण उपस्थित हुए।
संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन जशपुर जिला कलेक्टर एवं महिला बाल विकास विभाग द्वारा किया गया।

Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button