सहायक रिटर्निंग ऑफिसर एवं एसडीएम जशपुर ने ली सेक्टर अधिकारियों, पंचायत सचिवों, बीएलओ एवं पटवारियों की बैठक

सहायक रिटर्निंग ऑफिसर एवं एसडीएम जशपुर ने ली सेक्टर अधिकारियों, पंचायत सचिवों, बीएलओ एवं पटवारियों की बैठक
मतदान दिवस पर समस्त आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने के दिए निर्देश



संदीप कुमार जयपुर जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
जशपुरनगर /सहायक रिटर्निंग ऑफिसर एवं जशपुर एसडीएम श्री प्रशांत कुशवाहा ने आज जशपुर स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम विद्यालय में जशपुर विधानसभा के समस्त सेक्टर अधिकारियों, पंचायत सचिवों, बीएलओ एवं पटवारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने मतदान दिवस पर समस्त आवश्यक सुविधाएं देने, केंद्रों पर आधारभूत सुविधा उपलब्ध कराने, केंद्रों की साफ-सफाई करवाने, मतदान दलों के रुकने की तैयारी, शेडो एरिया के रनर के मोबाइल नंबर की जानकारी, मतदान निर्धारित समय से पूर्ण करवाने, घर-घर संपर्क करने के प्रयास करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए समय पर रिपोर्टिंग करने एवं किसी भी विपरीत परिस्थिति में अविलंब जानकारी देने हेतु निर्देशित किया गया। इस दौरान बैठक में सभी तहसीलदार, सभी जनपद सीईओ एवं सीएमओ उपस्थित थे।