आज कुनकुरी के नजदीक कंडोरा मे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आगमन हुया।



शैलेंद्र कुमार सरगुजा संभाग ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
आज कुनकुरी के नजदीक कंडोरा मे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आगमन हुया, यहां पर इन्होंने जनसभा को किया संबोधित,भूपेश बघेल ने। भाजपा, की विष्णुदेव साय सरकार को आकंठ तक भ्रष्टाचार में डूबी सरकार बताया, और उनके दो मंत्रियों को राइस मिलर्स से पैसा लेने बिठाने की बात कही महालक्ष्मी योजना को गरीब जनता के लिए जीवनदायनी होने की बात कही और सरकार पे निशाना साधते हुये पेट्रोल, डीज़ल से लेकर, आटा चावल की महंगाई को रोकने मे नाकामयाब बताया,
भूपेश बघेल ने। मोदी की गारंटी।


को बताया कि सम्पूर्ण रूप से मोदी गारंटी फैल हो चुकी इस कार्यकम मे पूर्व विधायक, U,D मिंज, जशपुरपूर्व विधायक विनय भगत, पत्थलगांव से, जिला पंचायत सदस्य, आरती सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष, पवन अग्रवाल, , गजेंद्र जैन, खालिद सिद्दीक़ी, राकेश देवांगन,कांग्रेस जिला अध्यक्ष, सागर यादव, इफ्तिखार हसन, अरविंद साय, बहुत सारे कार्यकता रहे उपस्थित।

