firstchhattisgarhnews

Advertisements

कोरबा पुलिस के द्वारा अवैध रूप से देसी कट्टा रखने वाले को किया गिरफ्तार

ParasRam Satyam
2 Min Read
Advertisements

🔹 अवैध रूप से देसी कट्टा लेकर बेचने के फिराक से घूमने वाले शातिर बदमाश के खिलाफ कोतवाली पुलिस की कार्यवाही

🔹 आरोपी के कब्जे से जप्ती 01 नग देशी कट्टा

नाम आरोपी
विशाल साहू पिता ईश्वर प्रसाद साहू उम्र 28 साल निवासी पुरानी बस्ती कोरबा श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा श्री सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री यू.बी.एस.चौहान एवं नगर पुलिस अधीक्षक भूषण एक्का के मार्गदर्शन पर कोरबा जिला में अवैध कारोबारियों, शातिर निगरानी, गुण्डा बदमाशो पर आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए आचार संहिता का पालन किए जाने क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारी को कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं

इसी तारतम्य में दिनांक 15.04.2024 को नगर निरीक्षक कोतवाली मोतीलाल पटेल के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस द्वारा जरिए सूचना मिला की एक व्यक्ति राताखर देशी शराब भट्टी के पास गौ माता चौक के पास अवैध रूप से देसी कट्टा लेकर बेचने के फिराक से घूम रहा है की सूचना पर हमराह स्टाफ तथा साइबर टीम के द्वारा तत्काल टीम बनाकर आरोपी को देशी शराब भट्टी रताखार चौक के पास घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसके कब्जे से 01 नग देशी कट्टा मिला जिसे पूछताछ करने पर अपना नाम विशाल साहू पुरानी बस्ती कोरबा का रहने वाला बताया, जिससे अवैध रूप से देशी कट्टा रखने के संबंध में दस्तावेज प्रस्तुत करने बोले जाने पर किसी प्रकार का दस्तावेज नहीं होना बताया गया। आरोपी का कृत्य अपराध धारा सदर का पाए जाने तथा आरोपी द्वारा अपराध कारित स्वीकार किए जाने पर आरोपी को विधि अनुरूप गिरफ्तार कर आर्म्स एक्टर के तहत कार्यवाही किया जाकर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। उपरोक्त कार्यवाही में नगर पुलिस अधीक्षक दर्री तथा नगर कोतवाल निरीक्षक मोतीलाल पटेल के नेतृत्व में सहा.उप निरी टंकेश्वर यादव, अजय सोनवानी,आरक्षक चंद्र कांत गुप्ता, अरुण तिर्की, सुशील यादव, रितेश शर्मा की विशेष सराहनीय भूमिका रही।

Share this Article
Leave a comment