firstchhattisgarhnews

Advertisements

विप्र फाउंडेशन ने रायपुर में सत्यनारायण शर्मा का किया अभिनंदन

FIRST CHHATTISGARH NEWS
3 Min Read
Advertisements

रतन शर्मा की अगुवाई में बरमकेला की रही सक्रिय भागीदारी

बरमकेला । विप्र फाउंडेशन छ्ग जोन द्वारा मप्र एवं छग विधान सभा के पूर्व सदस्य एवं मंत्री 7 बार के विधायक रहे कांग्रेस के कद्दावर नेता सत्यनारायण शर्मा का समाज सेवा के 50 वर्ष पूरा होने पर उनके सेवा कार्यों को प्रेरणादायक मानते हुए जैन मानस भवन रायपुर में लोक अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसमें प्रदेश के कई प्रमुख हस्तियों के अलावा विप्र फाउंडेशन के प्रदेश भर से लोग शामिल हुए । इस गरिमामय अभिनंदन समारोह में बरमकेला से चेम्बर ऑफ़ कामर्स के अध्यक्ष,सुप्रसिद्ध समाजसेवी एवं विप्र फाउंडेशन के पदाधिकारी रतन शर्मा, सुनील शर्मा एवं उत्तम शर्मा के साथ कार्यक्रम में शामिल होकर कार्यक्रम के नायक सत्यनारायण शर्मा को गुलदस्ता भेंटकर समूचे अंचल की ओर से अभिनंदन किया।

विदित है कि – सत्यनारायण शर्मा बहुत ही विराट ब्यक्तित्व की धनी हैं। उनका जीवन काल जनसेवा के लिए समर्पित रहा है वे न सिर्फ 7 बार विधायक रहे अपितु मप्र एवं छग में मंत्री रहने के अलावा अन्य कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे।इन सबके बावजूद वे जमीन से जुड़े रहे और आम जनता की सेवा करते रहे है जो अनवरत जारी है।लोगों का मानना है कि उनके दरबार से कोई भी खाली हाथ वापस नहीं लौटता।उनकी स्पस्टवादिता और साफगोई के साथ साथ आम से आम जनता के साथ बर्ताव और सेवा भावना आज के जनप्रतिनिधियो के लिए एक मिसाल है।यही कारण है कि उनकी प्रेरणा दायक कार्यों को आगे बढ़ाने शिक्षा ,सेवा और संस्कार केंद्र सत्यनारायण सेवाश्रम का भूमिपूजन किया गया।इस मौके पर सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि लोगो की अपार स्नेह और आशीर्वाद मिलता रहा है।वे आगे चुनावी राजनीति में भाग नहीं लेंगे लेकिन जीवन पर्यंत आम जनता की सेवा करते रहेंगे।कार्यक्रम में शामिल होने के बाद चेम्बर अध्यक्ष रतन शर्मा ने बताया कि – प्रदेश के नामी गिरामी हस्तियों के अलावा प्रदेश के दूर दूर से भारी संख्या में विप्र फाउंडेशन के लोग पहुंचे जो उनके प्रति लोगो का असीम प्यार और आस्था का प्रतीक है।इस महामानव के कार्यों की जितनी सराहना की जाय कम है । आज भी जनसेवा के कार्यो में उनकी ऊर्जा सबके लिए प्रेरणा है । हजारों की भींड में भी एक एक ब्यक्ति के साथ उनका जुड़ाव अपनापन का अहसास कराता है । यही उनकी खासियत है।जो उन्हें महामानव की श्रेणी में लाता है।बरमकेला की कार्यक्रम में सक्रीय भागीदारी रही।जिससे रतन शर्मा की अगुवाई में बरमकेला विप्र फाउंडेशन एक अलग छाप छोड़ने में सफल रहा।
कार्यक्रम में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं अन्य माध्यमो से पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा के जीवन प्रसंग को बखूबी से प्रदर्शित किया गया जिसकी खूब सराहना हुई।

Share this Article
Leave a comment