firstchhattisgarhnews

Advertisements

श्रीमती अन्नपूर्णा देवी ने कारा के नए कार्यालय परिसर का दौरा किया, ‘स्वच्छता ही सेवा-2024’ के तहत पौधारोपण किया

Laxmi Yadav
1 Min Read
Advertisements

केन्द्रीय महिला और बाल विकास मंत्री श्रीमती अन्नपूर्णा देवी ने केंद्रीय दत्तक-ग्रहण संसाधन प्राधिकरण (कारा) के नए कार्यालय परिसर का महत्वपूर्ण दौरा किया। उन्होंने कारा के बुनियादी ढांचे और कार्यक्षमता को बढ़ाने के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया, क्योंकि यह देशभर में बच्चों की जरूरतों के लिए काम कर रहा है।

स्वच्छता ही सेवा-2024 अभियान के तहत, कारा के कार्यालय परिसर के एक एकड़ क्षेत्र की सफाई की गई। यह पहल एक स्वच्छ भारत बनाने के लिए सरकार की दृष्टि को दर्शाती है, जो समुदाय की भागीदारी और स्वच्छता तथा पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देती है। इस पहल के दौरान कार्यालय से करीब 1 टन कचरे की सफाई की गई।

कार्यक्रम की शुरुआत एक वृक्षारोपण अभियान के साथ हुई, जिसमें 7 प्रकार के पौधे लगाए गए। इसके बाद कारा व मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने श्रीमती अन्नपूर्णा देवी को पुष्पगुच्छ व पौधे भेंट किए। इस अवसर पर श्री अनिल मलिक, सचिव और मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे। इसके बाद, श्रीमती अन्नपूर्णा देवी ने कारा के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा चर्चा की।

Share this Article
Leave a comment