शैलेंद्र कुमार सरगुजा संभाग ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
स्वच्छता ही सेवा 2024 अन्तर्गत नगर पंचायत कुनकुरी में किया गया ’’सफाई मित्र सम्मान’’ समारोह का आयोजन
नगर को स्वच्छ रखने एवं आम नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने नगर पंचायत कुनकुरी द्वारा दिनांक 17 सितम्बर 2024 से 02 अक्टूबर 2024 तक स्वच्छता ही सेवा अन्तर्गत स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया। इसके अन्तर्गत प्रतिदिन स्वच्छता संबंधी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें स्वच्छता शपथ लेकर स्वच्छता रैली को हरी झण्डी दिखाते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। उक्त कार्यक्रम अन्तर्गत सम्मानीय जनप्रतिनिधियों, आम नागरिकों द्वारा सामुहिक श्रमदान करते हुए निकाय क्षेत्र के सार्वजनिक स्थलों जैसे छठघाट, विर्सजन तालाब, कृष्णकुुंज, एवं उद्यानों की साफ-सफाई की गई, साथ ही एक पेड़ माँ के नाम, स्वच्छता मैराथॉन, स्वच्छ इंटर स्कूल प्रतियोगिता, स्वच्छता साइक्लॉथॉन, कबाड़ से जुगाड़ जैसे कार्यक्रमों के द्वारा पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता के प्रति आमजन मानस को जागरूक किया गया।
उपरोक्त स्वच्छता पखवाड़ा के समापन में आज दिनांक 02 अक्टूबर 2024 ’’स्वच्छ भारत दिवस’’ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इसके अन्तर्गत सफाई मित्रों, सफाई कामगारों, एवं स्वच्छता दीदियों को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाते हुए उक्त कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
जिसमें मुख्य रूप से नगर पंचायत कुनकुरी के अध्यक्ष मान. श्रीमती अजेम टोप्पो जी, पार्षद श्री अमन शर्मा जी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री प्रवीण कुमार उपाध्याय, लेखापाल श्री विकास सिंह क्षत्री, श्री अजय कुमार, श्री नीलम संजय टोप्पो एवं नगर पंचायत कुनकुरी समस्त कर्मचारीगण, सफाई मित्र एवं स्वच्छता दीदी उपस्थित रहे।