firstchhattisgarhnews

Advertisements

एसपी बेमेतरा रामकृष्ण साहू (IPS) ने ली जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना/चौकी प्रभारियों की अपराध समीक्षा बैठक।

Laxmi Yadav
6 Min Read
Advertisements

मीटिंग लेकर अपराध नियंत्रण एवं लघुअधिनियम प्रकरणों पर ध्यान देने दिये निर्देश।


लंबित अपराधो, मर्ग, गुम इंसान, लंबित शिकायतो का शीघ्र निकाल करने दिये निर्देश।


अवैध शराब बिक्री, अवैध मादक पदार्थ गांजा, जुआ, सट्टा एवं अन्य नशीली दवाओं पर सख्त कार्यवाही करने दिये निर्देश।


माईनर एक्ट के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने दिये निर्देश।


मजबूत सूचना तंत्र विकसित कर बेहतर पुलिसिंग करने दिए गए दिशा निर्देश।


संपत्ति सम्बन्धी अपराधों के आदतन आरोपियों पर पैनी नजर रख सख्त कार्यवाही करने किया गया निर्देशित।


चोरियो एवं अपराधो पर अंकुश लगाने हेतु रात्रि में गस्त, पेट्रोलिंग, काम्बिग गस्त सुदृढ करने दिये निर्देश


ऑपरेशन मुस्कान के तहत गुम/अपहृत (बालक/बालिका) को दस्तयाब कर बरामद करने के संबंध में दिये आवश्यक निर्देश।


सायबर प्रहरी एवं त्रिनयन एप के संबंध में दिये आवश्यक निर्देश।


समस्त थाना/चौकी प्रभारियो को सोशल मीडिया पर सतत् निगाह रखने दिए गए दिशा निर्देश।


ऑपरेशन ईगल अभियान चलाकर लंबित स्थाई वारंट तामिल करने दिए गए दिशा निर्देश।


नए कानूनों के लागू हाने पर तकनीकी साक्ष्यों के संकलन के महत्व उनके संकलन के संबंध में दिये गये निर्देश।


सामुदायिक पुलिसिंग के अंर्तगत “हमर पुलिस हमर बजार” अभियान के माध्यम से हॉट/बजारो/ग्रामों/स्कुल/कालेजों में जागरूकता अभियान चलाने दिये गये निर्देश।


आज दिनांक 06.04.2024 दिन शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय बेमेतरा के मीटिंग हाल में समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों सहित थाना/चौकी प्रभारियों की अपराध समीक्षा बैठक ली गई। जिसमें लंबित अपराधो, मर्ग, गुम इंसान, लंबित शिकायतो का शीघ्र निकाल करने, धारा 170, 126,135 (3), बीएनएसएस के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने, पेंशनदारान, 173 (8) के तहत आबकारी एक्ट के प्रकरण में फरार आरोपी एवं 299 के फरार आरोपियों को भी तस्दीक करने, लघु अधिनियम, जिला बदर एवं बाउंड ओवर की कार्यवाही करने, लंबित संमंस, लंबित वारंट व ऑपरेशन ईगल अभियान चलाकर स्थायी वारंट की तामिली किये जाने, ऑपरेशन मुस्कान के तहत गुम/अपहृत (बालक/बालिका) को दस्तयाब कर बरामद करने तथा अधिक से अधिक प्रतिबंधात्मक एवं माइनर एक्ट की कार्यवाही करने, अपराध नियंत्रण हेतु मुखबीरी/सूत्रों को बनाये रखने, अवैध शराब बिक्री, अवैध मादक पदार्थ गांजा, जुआ, सट्टा एवं अन्य नशीली दवाओं पर सख्त कार्यवाही करने, ताकि अपराधों की रोकथाम की जा सके। माननीय न्यायालय द्वारा जारी समंस वारंटो की तामीली शत – प्रतिशत करने, स्थाई वारंटों की तामिली शीघ्र करने, महिला एवं बच्चो संबंधी अपराधों का निराकरण करने, वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा दी गई विवेचना संबंधी बारिकियों पर विशेष रूप से ध्यान देने कहा तथा मजबूत सूचना तंत्र विकसित कर बेहतर पुलिसिंग करने, संपत्ति सम्बन्धी अपराधों के आदतन आरोपियों पर पैनी नजर रख सख्त कार्यवाही करने तथा नए कानूनों के लागू हाने पर तकनीकी साक्ष्यों के संकलन के महत्व उनके संकलन करने के संबंध में निर्देशित किया गया ।

तथा चोरियो एवं अपराधो पर अंकुश लगाने हेतु रात्रि में गस्त, पेट्रोलिंग, काम्बिग गस्त सुदृढ करने, इस दौरान हाटल, लाज, ढाबा, एटीएम, बैक, बस स्टैण्ड, प्रतिक्षालय एवं संदिग्ध व्यक्तियो कि चेकिंग करने, गस्त को बढ़ाने व लगातार रात में गस्त, पेट्रोलिंग, काम्बिग गस्त करने आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। त्रिनयन एप के माध्यम से बेमेतरा जिले के लिए विकसित सीसीटीवी कैमरा का डेटाबेस है जो तेजी से अपराध सुलझाने के लिए पुलिस को सशक्त बनाने, सायबर अपराध पर नियंत्रण हेतु रेंज तथा जिलों में सायबर प्रहरी का प्रचार-प्रसार कर व्हाट्सएप ग्रुप बीट वाईस बनाया गया है उसमें अधिक से अधिक लोगो को जोडकर जन जागरूकता अभियान चलाया जाने निर्देशित किया गया।

तथा समस्त राजपत्रित अधिकारियों को सोशल मीडिया पर सतत् निगाह रखने, ऑनलाईन फायनेंसियल फ्राड, साइबर क्राईम, सोशल मीडिया के माध्यम से हो रहे अपराधों के संबंध में आम जनता को जागरूक करने तथा सामुदायिक पुलिसिंग के अंर्तगत “हमर पुलिस हमर बजार” अभियान के माध्यम से हॉट/बजारो व ग्रामीणों एवं स्कुली बच्चो कों जागरूक किए जाने तथा कार्यवाही में किसी भी प्रकार की कोई कोताही नही बरतने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। ऑनलाईन फायनेंसियल फ्राड की रिपोर्ट पर तत्काल कार्यवाही करने, शिकायत/समस्या को लेकर आये महिला आगंतुक रिपोर्टकर्ता से संयमित व्यवहार करने एवं उनकी रिपोर्ट को गंभीरता पुर्वक लेते हुये तत्काल उचित कार्यवाही करने तथा कानून व्यवस्था बनाये रखने निर्देशित किया गया ।

उक्त बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति सिंह, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू, एवं थाना/चौकी प्रभारी निरीक्षक चंद्रदेव वर्मा, उप निरीक्षक दुलेश्वर चंद्रवंशी, मयंक मिश्रा, अलील चंद, राकेश कुमार साहू, राजकुमार साहू, डिग्रीलाल सोना, भुनेश्वर यादव, ओंकार साहू, सउनि संतोष ध्रुर्वे, कृष्ण कुमार क्षत्री, द्वारिका प्रसाद देशलहरे, कंवल सिंह नेताम, सुभाष सिंह, स्टेनो अजय कुमार देवांगन, एसपी रीडर सउनि विष्णु सप्रे, एसआरसी/स्थापना प्रभारी सउनि (अ) दीपक गर्जेलवार, डीएसबी प्रभारी प्रधान आरक्षक ऐश्वर्य सिंह क्षत्री सहित पुलिस के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Share this Article
Leave a comment