firstchhattisgarhnews

Advertisements

मुख्यमंत्री का पुतला दहन: बलौदाबाजार में हुए आगजनी मामले में विधायक की गिरफ्तारी पर विरोध प्रदर्शन

FIRST CHHATTISGARH NEWS
1 Min Read
Advertisements


बलौदाबाजार में हाल ही में हुए आगजनी की घटना को लेकर तनाव गहराता जा रहा है। आज इस घटना के सिलसिले में विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी को लेकर सारंगढ़ जिला कांग्रेस कमेटी के सदस्यों ने बलौदाबाजार के भारत माता चौक में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का पुतला दहन किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आरोप है कि असली दोषियों को छोड़कर निर्दोष विधायक को गिरफ्तार किया गया है।


इस प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसियों और पुलिस के बीच झड़प की स्थिति उत्पन्न हो गई। हालात काबू से बाहर जाते देख पुलिस ने तुरंत हस्तक्षेप किया और आग पर काबू पाया।


युवक कांग्रेस अध्यक्ष सुभम बाजपाई ने इस घटना पर कहा, “यह गिरफ्तारी एक राजनीतिक षड्यंत्र है। दोषियों को पकड़ने के बजाय निर्दोषों को फंसाया जा रहा है, हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे।”


प्रदर्शन के बाद मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि आगे किसी भी अप्रिय घटना को टाला जा सके।

Share this Article
Leave a comment