छत्तीसगढ़जशपुर नगर

साइकिल से निकला था, इस गांव का ग्रामीण युवक भगवान जगन्नाथ यात्रा की पुरी से वापसी पर ग्रामीणों ने किया स्वागत

शैलेंद्र कुमार सह संपादक की रिपोर्ट

Advertisements

विक्रम भगत निवासी दुलदुला जिला जशपुर छत्तीस गढ़ ने रथ यात्रा दिवस से एक सप्ताह पूर्व ही अपने निवास दुलदुला से साइकिल से पूरी के लिए प्रस्थान किया था और पांच दिन में पूरी पहुंचकर भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा में शामिल होकर अपने निवास वापस लौट आए, इनके रथ यात्रा  घर वापसी पर उनसे मिले समाननीय सुरेन्द्र सिंह बेसरा जी, अध्यक्ष अंत व्यवसायी वित एवं विकास निगम बोर्ड छत्तीस गढ़ शासन, कपिल देव साय भाजपा दुलदुला मंडल पूर्व अध्यक्ष,श्री विशेश्वर यादव भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष दुलदुला, रामजीत दीवान कुनकरी विधान सभा संयोजक मीडिया व भाजपा के कार्यकर्ता बन्धु, गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements

और विक्रम भगत को आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद दिए। इस अवसर पर कपिल देव साय जी ने कहा कि आने वाले दिनों में जहां भी साइकिल से यात्रा में जाओगे तो मुझे इस सूचना देना, यथा संभव मैं अपने तरफ से सहयोग करूंगा और हो सके तो शासन प्रशासन को सूचना अवगत कराते हुए शासन प्रशासन से भी सहयोग दिलाने की पहल करूंगा, इस पर विक्रम भगत ने सभी का आभार को स्वीकार करते हुए धन्यवाद दिया। विक्रम भगत के बारे में जानकारी देते हुए रामजीत दीवान ने कहा कि यह दुलदुला वासियों के लिए मिसाल कायम है कि विक्रम भगत अपने साइकिल से ही अपने निवास से प्रयाग राज महाकुंभ व राजनंदगांव  डोंगरगढ़ भी जाकर आ चुके हैं इस पर सभी ने पुनः बहुत बहुत धन्यवाद दिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button