
धमतरी/नगरी से धर्मेंद्र यादव जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत आज ग्राम पंचायत खम्हरिया के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र 01 में भूषण पखवाड़ा मनाया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संतकुमार मरकाम सरपंच ग्राम पंचायत खम्हरिया विशेष अतिथि पवन कुमार पंच रहेत कुमार पंच के रूप में गर्भवती माताओं का वजन ऊंचाई लिया गया
Advertisements

योगेश्वरी निर्मलकर, ईश्वरी साहू, छबीला निषाद, डगेश्वरी पुजारी, यशोदा साहू सुनील कुमार साहू गोवर्धन साहू मुकेश राधेश्याम साहू धीरजा बाई कांति बाई उषाबाई जैन बाई नीतू अमिका उमा बाई ANM किरण सोनबोईर माहेश्वरी साहू आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उषा कश्यप आंगनवाड़ी कार्यकर्ता गर्भवती माताओं को पोषण पख्वाड़ा में गर्भवती के खानपान की जानकारी के साथ वजन ऊंचाई एवं हीमोग्लोबिन की जाँच संबंध में बताया गया साथ ही स्वास्थ्य की जानकारी भी दी गई।
Advertisements
Advertisements