छत्तीसगढ़
PM मोदी छत्तीसगढ़ को देंगे 33,700 करोड़ के प्राेजेक्ट

रायपुर।’ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मार्च को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर आ रहे हैं । यहां नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ से जुड़े 33 हजार 700 करोड़ के प्रोजेक्ट लॉन्च करेंगे। इनमें बिजली, तेल, गैस, रेल, सड़क , शिक्षा और आवास जैसी परियोजनाएं शामिल हैं। छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा है कि हिंदू नव वर्ष के पहले दिन प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ आ रहे हैं यह ऐतिहासिक है।
Advertisements
अरुण साव ने कहा- अनुमान है कि लगभग 2 लाख लोग इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसे ध्यान में रखकर सारी तैयारी प्रशासन शासन की ओर से की जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सभा स्थल की तैयारियां अंतिम चरण पर हैं। सभा स्थल व्यापक रूप से तैयार किया गया है। पार्किंग व्यवस्था से लेकर सारी व्यवस्थाओं की चिंता करते हुए एक वृहद प्रोजेक्ट बनाकर काम किया गया है।
Advertisements
Advertisements