Advertisements
Advertisements
छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

अधिकारी पस्त,कब्जाधारी मस्त, ग्राम खोखरा में आचार संहिता का उल्लंघन

जांजगीर-चांपा से दीपक यादव की रिपोर्ट

स्टे के बावजूद बेधड़क रेवती बाई ने सरकारी जमीन पर बना ली मकान,कब्जाधारी के सामने राजस्व की न चली एक , निर्माण कार्य होते रहा अधिकारी देखते रहे,नहीं हुआ राजस्व अधिकारी के निर्देशों का एक भी पालन, कब्जाधारी मकान बनाने में हुए सफल,क्या सरकारी जमीन पर चलेगी अधिकारियों की बुलडोजर,ये बड़ा सवाल?

जांजगीर चांपा – जिला मुख्यालय जांजगीर से लगे ग्राम खोखरा भाटा पारा में स्थित सरकारी जमीनों पर अवैध निर्माण की शिकायत कलेक्टर को मिली थी , कलेक्टर आकाश छिकारा ने जांजगीर तहसील के अधिकारियों को निर्देशित किया था, कलेक्टर के निर्देश का पालन करते हुए अधिकारियों ने खोखरा भाटापारा की सरकारी जमीनों पर हो रहे निर्माण कार्य की जांच कराई , तब कुल 26 से ज्यादा अपात्र आवास हितग्राहियों के द्वारा सरकारी जमीनों पर निर्माण करते पाए गए , सभी कब्जाधारियों को नोटिस देकर निर्माण कार्य पर रोक लगाई गई थी,और दोबारा सरकारी जमीन पर निर्माण न करने की सलाह दी गई थी,कुछ दिनों तक कब्जाधारी निर्माण कार्य करना बंद कर दिए थे ,काफी समय बीत जाने के बाद फिर से कब्जाधारियों के द्वारा निर्माण कार्य शुरू किया गया और अपने अपने मकान को अंतिम रूप देने में लगे हैं, इधर खोखरा भाटापारा वार्ड नंबर 04 की रहने वाली रेवती बाई ने सरकारी जमीन पर बना रहे अवैध निर्माण वाले मकान पर जांजगीर तहसीलदार राजकुमार मरावी ने पहले ही स्टे दिया था,उसके बावजूद कब्जाधारी रेवती बाई के द्वारा नियम का उल्लंघन करते हुए बेधड़क सोमवार को मशीन मंगाकर छत की ढलाई करा ली ,निर्माण की जानकारी जांजगीर तहसीलदार मरावी और जांजगीर थाना प्रभारी प्रवीण द्विवेदी को दी गई ,जानकारी मिलते ही जांजगीर तहसीलदार राजकुमार मरावी ने अपने नगरसैनिक को मौके पर भेजा था , इधर कोई जिम्मेदार अधिकारी नगरसैनिक के साथ न तो पुलिस बल भेजा गया था और न ही मौके पर कोई जिम्मेदार अधिकारी पहुंचे थे,राजस्व के नगरसैनिक ने कब्जाधारी रेवती बाई को निर्माण न करने के लिए मना किया  ,इसके बावजूद भी निर्माण पर रोक नहीं लगी, और न ही छत ढालने की मशीन को जब्त किया गया और न ही कब्जाधारी रेवती बाई व काम करने वालो पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई,इसी का नज़ायद फायदा उठाते हुए बेधड़क कब्जाधारी रेवती बाई ने बिना डर के छत की ढलाई करा ली , और रेवती बाई मकान बनाने में सफल हो गई, इधर अधिकारी और कर्मचारी जिला मुख्यालय में बैठकर मुकदर्शक बन कर देखते रहे और सुनते रहे , मगर कब्जाधारी रेवती बाई पर किसी तरह की प्रतिबंधात्मक कार्रवाई नहीं की जा सकी,और न ही मशीन को जब्ती किया जा सका, इधर  अधिकारियों को कब्जाधारी रेवती बाई ने पूर्ण रूप से मकान बनाकर और बड़ी चुनौती दे डाली, कार्रवाई नहीं होने से कब्जाधारी रेवती बाई के हौसले बुलंद हैं ये सब देखने के बाद राजस्व के जिम्मेदार अधिकारी मौन हैं,

ग्राम पंचायत खोखरा आवास मित्र का बड़ा खेला

इधर खोखरा भाटा पारा के सभी 26 से ज्यादा अपात्र लोगों को पात्र बनाकर आवास हितग्राहियों का नाम लिस्ट में जोड़ा गया था और अपात्र लोगों के अकाउंट में आवास हितग्राहियों का पहला किस्त डलवा दिया गया था,जिसके बाद सभी अपात्र आवास हितग्राहियों के द्वारा सरकारी जमीनों पर आवास बनाना प्रारम्भ कर दिए ,इसकी जानकारी कलेक्टर आकाश छिकारा को हुई तब कलेक्टर ने तत्काल जांजगीर तहसीलदार  राजकुमार मरावी को इस मामले में जांच करने के लिए निर्देशित किया, कलेक्टर के निर्देश का पालन करते हुए जांजगीर राजस्व के अधिकारियों ने खोखरा भाटापारा में कब्जाधारियों के द्वारा सरकारी जमीन पर बना रहे मकान की जांच की तब 26 से ज्यादा सरकारी जमीन पर मकान बनाते पाए गए,यहां दिलचस्प बात यह हैं कि सभी कब्जाधारी जो मकान बना रहे थे वो अपात्र हितग्राही निकले,अधिकारियों ने राजस्व की सरकारी जमीन पर मकान बना रहे कब्जाधारियों को नोटिस देकर निर्माण कार्य पर रोक लगाने की बात कहते हुए काम बंद कराया गया ,कुछ दिनों तक कब्जाधारी निर्माण कार्य बंद कर दिए थे , अपात्र हितग्राहियों के दूसरे किस्त के लिए जनपद पंचायत नवागढ़ के ग्राम पंचायत खोखरा का आवास मित्र ने सभी अपात्र हितग्राहियों के आवास का दोबारा फोटो खींचकर विभाग को भेज दिया , अपात्र हितग्राहियों के खाते में दूसरा किस्त भी डाल दिया गया , आवास मित्र के द्वारा फोटो खींचकर विभाग को भेजा गया था ,जबकि आवास मित्र को मकान निर्माण में रोक लगने की जानकारी मिल चुकी हैं, इसके बावजूद दूसरा किस्त अपात्र हितग्राहियों के खाते में डाल दिया गया, जबकि सभी अपात्र हितग्राहियों को बकायदा नोटिस देकर निर्माण कार्य बंद करने को कहा गया था , इससे यह स्पष्ट होता हैं कि आवास मित्र और अपात्र हितग्राहियों के द्वारा मिलीभगत कर यह बड़ा खेला किया जा रहा हैं, आवास मित्र को बकायदा नोटिस देने की जानकारी मिल चुकी थी इसके बावजूद भी आवास मित्र के द्वारा फोटो खींचकर दूसरा किस्त डलवाया गया हैं,अब सवाल यहां पर खड़ा होता हैं कि आखिर इन्हें इतनी छूट कहा से मिली हैं, कौन हैं इनका सरदार ये तो उच्चस्तरीय जांच का विषय हैं, इधर प्रधानमंत्री आवास योजना में अपात्र  हितग्राही को पात्र बनाकर सरकारी जमीनों में आवास बना कर धड़ल्ले से लाभ दिलाया जा रहा हैं, इधर अधिकारियों को जानकारी होने के बावजूद मुकदर्शक बनकर बैठे हुए हैं,सरकार की कल्याणकारी प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ अपात्र हितग्राहियों को दिलाया जा रहा हैं, जो पात्र के लायक ही नहीं हैं, अपात्र हितग्राही सरकारी जमीन पर प्रधानमंत्री आवास धड़ल्ले से बना रहे हैं,जबकि पूर्व में इसके अतिरिक्त सरकारी जमीनों पर कब्जा कर पहले से मकान बना चुके हैं , इसके अतिरिक्त सरकारी जमीनों पर आवास बना रहे हैं जिसका फायदा अपात्र आवास हितग्राही उठा रहे हैं,आखिर कब्जाधारियों के ऊपर राजस्व के जिम्मेदार अधिकारी क्यों मेहरबान हैं,क्यों बेजाकब्जाधारियों पर कड़ी कार्रवाई नहीं कर रहे हैं ये भी एक बड़ा सवाल खड़ा करता हैं,अब देखना यह लाजमी होगा कि आखिर कब तक इन्हें अपात्र को पात्र बनाकर प्रधान मंत्री आवास योजना का लाभ दिलाते हैं , और सरकारी जमीनों पर आवास बनाने की छूट कब तक इन कब्जाधारियों को मिलती रहेगी , क्या अधिकारी इसकी उच्चस्तरीय जांच कराकर इन पर उचित कार्रवाई करेंगे, क्या सरकारी जमीनों पर बन रहे मकान पर बुलडोजर चलाकर मुक्त कराया जाएगा या फिर यह भी मामला ठंडे बस्ते में चला जाएगा ये तो आने वाले दिनों में ही पता चल पाएगा , फिलहाल देखना यह भी लाजमी होगा कि अपात्र आवास हितग्राहियों से आवास के पैसे की रिकवरी अधिकारियों के द्वारा कराई जाएगी , जो भी इसमें शामिल हैं इन दोषियों पर भी क्या कार्रवाई होगी ये भी आने वाले समय में ही पता चल पाएगा,

इस मामले में जांजगीर तहसीलदार ने क्या कहा जरा आप भी पढ़िए

इधर इस मामले में जांजगीर तहसीलदार राजकुमार मरावी का कहना हैं कि हमने अपना नगर सैनिक मौके पर भेजा था , कब्जाधारी रेवती बाई को निर्माण कार्य करने से मना किया गया , मगर वह नहीं मानी,मशीन की जब्ती करने की बात पर तहसीलदार राजकुमार मरावी ने कहा कि मशीन की जब्ती कौन करेगा, थाने से पुलिस बल नहीं मिला था , तहसीलदार का कहना हैं कि सभी वीआईपी ड्यूटी पर लगे हैं,रेवती बाई के द्वारा स्टे आर्डर का उल्लंघन किया गया हैं,उन्हें जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी,

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button