सारंगढ़-बिलाईगढ़: तीन दिवसीय स्काउट-गाइड शिविर का भव्य समापन

सारंगढ़ से प्रवीण थॉमस की रिपोर्ट
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के आदर्श ज्योति उच्च माध्यमिक विद्यालय, छिन्द में 17 से 19 जनवरी 2025 तक विकासखंड स्तरीय तीन दिवसीय स्काउट-गाइड द्वितीय सोपान एवं रोवर-रेंजर निपुण जांच शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस शिविर में 87 स्काउट, 170 गाइड, 12 रोवर, 36 रेंजर और 49 कब-बुलबुल सहित कुल 320 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

शिविर का समापन समारोह हर्षोल्लास और गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। मुख्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति शिविर के समापन दिवस एक दिन पूर्व पर आयोजित विशाल शिविर ज्वाल कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महेंद्र केजरीवाल और विशिष्ट अतिथियों लैलून भारद्वाज, तुलाराम साहू (विद्यालय अध्यक्ष), जगराम लक्ष्मे, लिंगराज पटेल (जिला संगठन आयुक्त, स्काउट), पवन कुमार नायक (जिला मुख्यालय आयुक्त), समय लाल काठे, राजाराम साहू (विकासखंड सचिव, बरमकेला) और विद्यालय डायरेक्टर कमलेश कुमार साहू ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को गौरवान्वित किया। अतिथियों का स्वागत कलर पार्टी द्वारा किया गया।

शिविर की गतिविधियां और उद्देश्य शिविर संचालक ओमप्रकाश चौहान ने बताया कि इस शिविर में प्रतिभागियों को सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से अनुशासन, शारीरिक दक्षता और सामाजिक कौशल का प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही, एक दिवसीय कब-बुलबुल उत्सव का भी आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि महेंद्र केजरीवाल ने अपने संबोधन में कहा, “स्काउट-गाइड आंदोलन न केवल अनुशासन सिखाता है, बल्कि बच्चों को संस्कारवान और समाज के प्रति उत्तरदायी बनाता है।” लोक कलाओं से सजी सांस्कृतिक संध्या शिविर समापन की पूर्व संध्या पर विशाल शिविर ज्वाल का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने भारत की विभिन्न प्रांतीय लोककलाओं का भव्य प्रदर्शन किया। सुआ, कर्मा, पंडवानी, पंथी जैसे छत्तीसगढ़ी लोकगीतों पर प्रस्तुत नृत्य और परीक्षा तनाव पर आधारित नाटक ने उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

शिविर संचालन में उत्कृष्ट प्रबंधन शिविर का सफल संचालन कन्हैया लाल लहरे (स्काउट विभाग) एवं सहायक संचालक राजेंद्र बंजारे, हरिराम पटेल , मनोहर जगत, धरम सिंह जांगड़े, वृंदावती साहू (गाइड विभाग) एवं सहायक संचालक गुणवती साहू , रुक्मणि देवांगन , ओमप्रकाश चौहान (रोवर विभाग) एवं सहायक संचालक भगवान प्रसाद बसंत ,छत राम निराला ,पीला दाऊ वारे , लीलांबर सिदार , त्रिवेणी रात्रि (रेंजर विभाग) एवं सहायक संचालक सतरूपा बसंत शिविर , त्रिलोचन पटेल (कब विभाग), पुष्पा बारिहा (बुलबुल विभाग) एवं सहायक संचालक कांति सारथी शिविर ,और उनकी टीम ने किया। कार्यक्रम ने न केवल प्रतिभागियों को ज्ञान और कौशल का प्रशिक्षण दिया, बल्कि उन्हें एकजुटता और समाज सेवा का महत्व भी सिखाया। उपस्थित लोगों ने शिविर की व्यवस्थाओं और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की भूरि-भूरि प्रशंसा की।