
रायगढ़ से शिवराज चौहान की रिपोर्ट
क्षेत्र क्रमांक 12 की सीट सामान्य होने से सामान्य वर्ग के नेता में काफी उत्साह जिसको लेकर सराईपाली क्षेत्र की युवा नेता संदीप कुमार ने भी अपना देवदारी कांग्रेस पार्टी की ओर से कर रहे हैं संदीप भाई पप्पू तमनार क्षेत्र में किसी पहचान की मोहताज नहीं लंबे दशक राजनीति में जुड़े हुए है कांग्रेस पार्टी लगातार कार्य करते आ रहे है पड़े लिखे होने के साथ ही एक सरल और सुलझे हुए व्यक्ति में इनका चेहरा सुमार है साथ ही एक सामाजिक दृष्टि हर छोटे बड़े लोगों का आशीर्वाद भी मिलेगा पूर्व में भी यह जनपद सदस्य लड़ चुके है काफी अनुभव के साथ सराईपाली क्षेत्र के युवाओं में एक अलग पकड़ बनाकर रखा है युवा चेहरे के दावेदारी से निश्चित ही युवा वर्ग में। उत्साह का माहौल बनते दिख रहा है
अगर पार्टी टिकट देती है तो निश्चित ही संदीप भाई पप्पू जीत की ओर अग्रसर करेंगे