छत्तीसगढ़रायगढ़

क्षेत्र क्रमांक 12 से जिला पंचायत सदस्य के लिए कांग्रेस पार्टी से दावेदारी में लगे युवा नेता संदीप भोय

Ad

रायगढ़ से शिवराज चौहान की रिपोर्ट

Advertisements

क्षेत्र क्रमांक 12 की सीट सामान्य होने से सामान्य वर्ग के नेता में काफी उत्साह जिसको लेकर सराईपाली क्षेत्र की युवा नेता संदीप कुमार ने भी अपना देवदारी कांग्रेस पार्टी की ओर से कर रहे हैं संदीप भाई पप्पू तमनार क्षेत्र में किसी पहचान की मोहताज नहीं लंबे दशक राजनीति में जुड़े हुए है कांग्रेस पार्टी लगातार कार्य करते आ रहे है पड़े लिखे होने के साथ ही एक सरल और सुलझे हुए व्यक्ति में इनका चेहरा सुमार है साथ ही एक सामाजिक दृष्टि हर छोटे बड़े लोगों का आशीर्वाद भी मिलेगा पूर्व में भी यह जनपद सदस्य लड़ चुके है काफी अनुभव के साथ सराईपाली क्षेत्र के युवाओं में एक अलग पकड़ बनाकर रखा है युवा चेहरे के दावेदारी से निश्चित ही युवा वर्ग में। उत्साह का माहौल बनते दिख रहा है
अगर पार्टी टिकट देती है तो निश्चित ही संदीप भाई पप्पू जीत की ओर अग्रसर करेंगे

Advertisements
Ad जय मेडिकल स्टोर स्थान: भारत माता चौक बिलासपुर रोड सारंगढ़
First Chhattisgarh News Ad

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button