श्रमजीवी पत्रकार संघ ने एसपी को यातायात व्यवस्था और पासपोर्ट कार्य को लेकर सौपा ज्ञापन

एसपी और एएसपी को पत्रकारों ने नववर्ष की दी शुभकामनाएं
सारंगढ़ बिलाईगढ़ न्यूज़/ सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला श्रमजीवी पत्रकार संघ के पत्रकारों ने जिले के पुलिस कप्तान पुष्कर शर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निमिषा पांडे से सौजन्य भेंट कर गुलदस्ता देकर नव वर्ष की शुभकामनाएं दी। संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष अब्बास अली सैफी, जिला अध्यक्ष गोल्डी नायक, ब्लॉक अध्यक्ष गोपेश द्विवेदी के साथ संघ के पदाधिकारी ने जिला पुलिस प्रशासन को शहर की यातायात व्यवस्था, जिला बनने के बाद शहर के मुख्य मार्गो चौक चौराहो और बाजारों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए सुव्यवस्थित आवागमन व्यवस्था व पासपोर्ट निर्माण में हो रही विलंबता को लेकर जिले के अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट करते हुए ज्ञापन सौंपा।

जिले के पत्रकार साथियों ने युवा जिला पुलिस कप्तान पुष्कर शर्मा को फूलों का गुलदस्ता भेंट कर नववर्ष की शुभकामनाएं दी। पत्रकारों से चर्चा करते हुए जिला पुलिस कप्तान ने जल्द ही व्यापारियों नगरी प्रशासन एवं संबंधित जनमानस से चर्चा करते हुए आवागमन व्यवस्था को और ज्यादा सुदृढ़ करने की बात कही साथ ही साथ इस कार्य में सभी वर्गों के सहयोग की अपेक्षा भी जताई। सारंगढ़ बस स्टैंड परिसर को सुव्यवस्थित करने पर भी पहल करने की बात कही। नवीन पासपोर्ट में बनने में हो रही विलंबता को लेकर उन्होंने जानकारी देते हुए कहा की संबंधित अधिकारियों के हस्ताक्षर और डोंगल को लेकर समय लग रहा है। सरकारी प्रक्रिया के पूर्ण होते ही जल्द ही उक्त कार्य में तेजी आएगी। उन्होंने जिले में चल रहे सड़क सुरक्षा माह कार्यक्रम की जानकारियां दी और मीडिया के माध्यम से लोगों में जन जागरूकता फैलाने की अपील की उन्होंने जिले के सभी पत्रकार बंधुओ को नववर्ष की बधाई दी। जिला पुलिस कप्तान से अन्य कई विषयों पर पत्रकारों ने चर्चा कर अपनी बात रखी।
पत्रकारों ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निमिषा पांडे को गुलदस्ता भेंटकर नव वर्ष की शुभकामनाएं दी।निमिषा पांडे जी ने जिला पुलिस कप्तान के निर्देशन में जिले में चल रहे सड़क सुरक्षा माह की गतिविधियों और मीडिया के माध्यम से आम जनता की सड़क सुरक्षा संबंधी अपील की बात कही।
उक्त अवसर पर जिले के वरिष्ठ पत्रकार अब्बास अली सैफी, गोल्डी नायक जिलाध्यक्ष, गोपेश रंजन द्विवेदी, मुकेश साहू, अधिवक्ता, धीरज बरेठ, कमल चौहान, राजा खान, कैज़ार अली, अरुण निषाद, मणिशंकर जायसवाल, दिलीप टंडन आदि पत्रकार साथी शामिल रहे।