
रिपोर्टर,, कृष्ण नाथ टोप्पो,, बलरामपुर
बीजापुर में पत्रकार के हत्या को लेकर पत्रकार कल्याण संघ बलरामपुर राजपुर ने महानिरीक्षक के नाम से ज्ञापन सौंपा आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग
राजपुर,,,,,बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की निर्मम हत्या से पूरे पत्रकार जगत में आक्रोश का माहौल है और आज बलरामपुर जिले में भी पत्रकार कल्याण संघ के पदाधिकारी ने इस पर अपना विरोध दर्ज कराया है। पत्रकार कल्याण संघ के पदाधिकारी ने आज राजपुर में सरगुजा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक के नाम पर थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा है।
पत्रकारों ने पुलिस महानरक्षक को लिखे आवेदन में मुकेश चंद्राकर की हत्याकांड में शामिल आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है साथ ही उन्होंने बलरामपुर जिले के पत्रकारों की भी सुरक्षा की मांग की है। पत्रकारों ने कहा कि जिले में पत्रकार अब खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं कभी भी खबर बनाने के दौरान विवाद की स्थिति उत्पन्न हो जाती है ऐसे में पुलिस की तरफ से पत्रकारों ने सहयोग की मांग की है। पत्रकारों ने कहा कि आए दिन कोई भी किसी भी पत्रकार धमकी चमकी देने लगता है जिससे एक भय का माहौल निर्मित हो जाता है। इन पर कार्रवाई बेहद जरूरी है और पुलिस की तरफ से तत्काल कार्रवाई की अपेक्षा पत्रकार कल्याण संघ रख रहा है।