निघासन एसडीएम ने शीतकालीन ठंडक में आए दिव्यांग फरियादी को उढा़या कंबल

अफजल अली लखीमपुर खीरी जिला ब्यूरो चीफ
लखीमपुर खीरी जनपद के तहसील निघासन में तैनात तेजतर्रार उप जिलाधिकारी राजीव निगम गरीबों के मसीहा जाने जाते है। उप जिलाधिकारी निघासन ने भीषण ठंडक को देखते हुए तहसील में फरियाद लेकर आए फरियादी दिव्यांग को ठंड से बचने के लिए सर पर कंबल उढ़ाकर ठंड से बचने के लिए निर्देश दिए निघासन उप जिलाधिकारी की कार्यशैली आए दिन चर्चा में बनी हुई है हर गरीब पीड़ित अस्थाई की मदद करते आए दिन दिखाई देते हैं निघासन एसडीएम राजीव निगम वहीं बढ़ते ठंड में असहाय गरीबों में समस्त लेखपालों को निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी शख्स क्षेत्र में ठंड की वजह से ना हो परेशान इसलिए सभी को कंबल देना आवश्यक है निघासन एसडीएम के इस कार्य शैली से समस्त तहसील में आने जाने वाले लोगों ने की प्रशंसा। निघासन एसडीएम राजीव निगम गरीबों के हर संभव मदद करते चले आ रहे है इसी लिए एसडीएम राजीव निगम की क्षेत्रवासी प्रशंसा करते नजर आते हैं।